आंगनवाड़ी न्यूज़आदेश निदेशालय PDF

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के फॉर्म भरने पर आंगनवाड़ी को मिलेंगे 50 रुपए

आंगनवाड़ी खबर

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की ज़िम्मेदारी अब आईसीडीएस विभाग को सौप दी गयी है। इससे पहले इस योजना का संचालन स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाता था। स्वास्थ्य विभाग की निदेशक ने इस योजना को ट्रान्सफर करने के सम्बंध मे आदेश जारी कर दिये हैं।

ट्रान्सफर करने के बाद बाल विकास विभाग की निदेशक सरनीत कौर ब्रोका ने प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को आदेश भेज दिया है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा पीएमएमवीवाई योजना का संचालन सही से न करने के कारण ये कदम उठाया गया है। इस योजना के अंतर्गत महिला को लाभ पहले दो लड़कियो के पैदा होने पर दिया जाता है।

अगर कोई गर्भवती व धात्री महिला केंद्र या राज्य सरकार मे नियमित नौकरी करती है तो वो महिलाए इस योजना के लिए पात्रता की श्रेणी में नहीं आएंगी।

आंगनवाड़ी महिलाओ को समाज मे घरों और निजी हॉस्पिटल में जन्म लेने वाली बेटियो की सही जानकारी होती है। लेकिन अभिभावकों को इस योजना की सही जानकारी न होने के कारण अधिकतर बेटियां इस योजना के लाभ से वंचित रह जाती हैं। जिसके कारण देर से जानकारी होने के कारण इस योजना की प्रथम किस्त का लाभ नहीं मिल पाता है।

पीएमएमवीवाई योजना के तहत महिलाओं को गर्भावस्था के बाद की सहायता और उनकी बच्चे की देखभाल के लिए दी जाती है। इसमे पहले बच्चे के जन्म पर पांच हजार दिए जाते हैं। जबकि दूसरे बच्चे के जन्म पर छह हजार रुपये दिए जाएंगे।

बाल विकास विभाग मे इस योजना के आने के बाद अब बेटी के जन्म के उपरांत कन्या सुमंगला योजना का लाभ लेने के लिए अभिभावकों को किसी भी विभाग के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ेगी। शासन के आदेश जारी होने के बाद क्षेत्र की आंगनबाड़ी और सहायिका अपने एरिया में जन्म लेने वाली बेटियो का फॉर्म भरकर विभाग में जमा कराएंगी। इसके लिए आंगनवाड़ी को 50 रुपए प्रति फॉर्म के हिसाब से अतिरिक्त पैसा दिया जायेगा।

योजना का कुल 6 श्रेणियों में लाभ मिलता है।

कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत बेटी को छह श्रेणियों में लाभ दिया जाता है। जिसमे प्रथम श्रेणी में जन्म के बाद 5 हजार रुपए, दूसरी श्रेणी में दो वर्ष पूर्ण होने पर 2 हजार रुपए, तीसरी श्रेणी में कक्षा एक में प्रवेश लेने पर 3 हजार रुपए, 4 श्रेणी में कक्षा छह में प्रवेश लेने पर 3 हजार रुपए, पांचवी श्रेणी में कक्षा 9 में प्रवेश लेने पर 5 हजार रुपए एवं छठी श्रेणी में स्नातक या डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने पर 7 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!