आंगनवाड़ी न्यूज़

फैजाबाद में अंधविश्वास के फेर में आंगनवाड़ी ने गवाएं लाखो रुपए के गहने

विज्ञान की दुनिया मे आज लोग चांद पर जा रहे है नई नई खोज में वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे है लेकिन भारत मे आज भी लोग ढोंग, पाखंड, अंधविश्वास, और पुरानी सोच पर ही जी रहे है कुछ लोग घर मे सुख,शांति ,पूंजी,जायदाद,प्यार,परिवार विवाद जैसे विषयों पर ढोंगी तांत्रिक जैसे लोगो के प्रति अपना विश्वास रखते है और अधिकांश यही लोग आपके विनाश का कारण बनते है और लोग इनके चक्कर मे अपना सब कुछ लुटा देते है इनके झांसे में आकर अपनी मेहनत की कमाई और परिवार के प्रति विश्वास खो देते है

अंधविश्वास में लोग अपनी मानसिकता को खराब कर रहे है विशेषकर महिलाओ में अंधविश्वास के प्रति आस्था ज्यादा होती है और इसी आस्था का डर दिखाकर जालसाज और ठगी लोग इनका खूब फायदा उठा रहे है इस अंधविश्वास के इनकी लालसा इतनी बढ़ गई है कि सोशल मीडिया पर कुछ अराजकता तत्व जैसे लोग फर्जी देवी देवताओं,सांप,व अन्य भ्रामक जैसी पोस्ट फ़ोटो वीडियो को फैलाते है और यही अंधविश्वासी लोग उसे एक दूसरे को शेयर करते है इसमें बहुत लोगो को आपत्तिजनक शब्दो का सामना भी करना पड़ता है लेकिन ये इसकी परवाह न करते हुए भी शेयर करते रहते है

अंधविश्वास में अपनी मेहनत की कमाई लुटाने की घटना फैजाबाद में हुई है जिसमे एक महिला ने साढ़े साती के फेर में लाखों के गहने गंवा दिए

फैजाबाद : फैजाबाद की आंगनवाड़ी कार्यकत्री पद पर नियुक्त खानपुर मसौदा गांव निवासी लीलावती वर्मा पत्नी रण विजय वर्मा  ने साढ़े साती के फेर में लाखों रुपए के गहने ठगों के चक्कर मे गंवा दिए

बुधवार को बिरौली गांव में आयोजित आंगनवाड़ी मीटिंग में लीलावती अकेली पैदल जा रही थी रास्ते मे लंगड़ा चौक पर सड़क के किनारे  तीन युवकों द्वारा 9 वर्ष पूर्व लीलावती के पुत्र निधन की कहानी बताने पर लीलावती को उन तीनों पर विश्वास हो गया लीलावती को विश्वास में लेने के बाद तीनों ठगों ने लीलावती पर पुत्र निधन की वजह से साढ़ेसाती का फेर बताया और  और ग्रहों की दशा खराब बताते हुए उसके  पारिवारिक  समय का दुष्प्रभाव की कहानी गढ़ दी लीलावती को उन तीनों पर पूर्ण विश्वास हो चुका था इसके बाद उन तीनों ने लीलावती के घर पूजा पाठ करने का ढोंग रचते हुए घर आ गए इन तीनो ने लीलावती को गहनों  से  साढ़े साती का फेर खत्म करने की बात कही और लीलावती को समझाया कि गहनों की चर्चा अपने किसी पारिवारिक सदस्य  या रिश्तेदारी में न करे
लीलावती ने उनकी बात मानते हुए अपने गले की माला,कान का टॉप्स ,कान की बाली ,और झाला व कई अंगूठी उनको दे दी उन तीनों ने लीलावती को सम्मोहन के फेर में ऐसा फंसाया कि जो तीनों कहते रहे लीलावती वही करती रही बाद में तिजोरी में रखे साढ़े चार लाख रुपए के जेवरात उनको दे दिए सम्मोहन की दशा ऐसी हो चुकी थी कि तीनों ने लीलावती को कहा कि ये जेवरात हम कल पूजा पाठ करके वापस दे देंगे उसके बाद उनकी सारी दशा बदल जाएंगी और लीलावती कुछ न कर सकी

तीनो के जाने के कुछ समय बाद लीलावती को ठगी का अहसास हुआ
लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी तीनो ठग फरार हो गए थे लीलावती ने अपने पति को फोन द्वारा अपनी ठगी की जानकारी दी  उसके बाद दोनों ने थाने में तहरीर दी है

इसी अंधविश्वास में लोग लाखो रुपए गंवा चुके है लेकिन इस अंधविश्वास में लोग अपनी मानसिक इतनी खराब कर चुके है कि जब उन्हें अहसास बहुत देर से होता है

अगली न्यूज़ को सबसे पहले पढ़ने के लिए आप बायीं और दिए गये घंटी के बटन पर क्लिक कर सकते ह   या आप हमें google पर सर्च कर सकते है


Aanganwadiuttarpradesh.com

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!