बढती महंगाई और हेंडलूम कारोबार को बढ़ावा देने के लिए सरकार दे रही आंगनवाडी वर्करो को साडी
आंगनवाडी न्यूज़
बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिका को हैंडलूम की साड़ी वितरित की जा रही है उत्तप्रदेश शासन स्तर से ही संस्था नामित कर आंगनवाडी कार्यकत्रियों को दो-दो साड़ियां का वितरण किया जा रहा हैं। इससे पहले विभाग द्वारा आंगनवाडी कार्यकर्त्रियों को साडी के मद में बैंक खातों में सीधे रकम भेजी जा रही थी। जिससे आंगनवाडी खुद ही विभाग द्वारा चयनित साड़ियों के कलर को खरीदती थी
ये भी पढ़े ……. घटिया साडी के विरोध में उतरी प्रदेश अध्यक्ष ने डीएम को दिया ज्ञापन
बाल विकास विभाग का कहना है कि शासन स्तर से साड़ियों के कलर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अभी भी पहले की तरह आंगनबाड़ी कार्यकत्री को गुलाबी व सहायिकाओं को पीले रंग की दो-दो साड़ी दी जा रही है। बढती कीमतों को देखते हुए सरकार के इस फैसले से 500 रुपये में दो साड़ियों को खरीदने की मुश्किल आसन हो जाएगी साथ ही हैंडलूम का कारोबार में भी तेजी आएगी
आंगनवाडी केन्द्रों पर गर्भवती ,धात्री महिलाओं व बच्चों को कुपोषण से बचाने व छह साल से कम उम्र के बच्चों को शिक्षा के मुख्यधारा से जोड़ा जाता है जिसमे आंगनवाडी कार्यकत्री व सहायिका का मुख्य योगदान होता है। जनपद बहराइच में आंगनवाडी केन्द्रों पर वर्तमान में 2797 आंगनबाड़ी व 2269 सहायिका नियुक्त हैं। बाल विकास विभाग द्वारा हर साल उत्तरप्रदेश सरकार की तरफ से दो-दो साड़ियों के लिए 500 रुपये दिया जा रहा था। लेकिन इस बार नये आदेशानुसार में बदलाव कर दिया गया है। आंगनवाडी वर्करो को दी जाने वाली साडी के लिए शासन स्तर से यूपी इंडस्ट्रियल कोऑपरेटिव एसोसिएशन लिमिटेड से करार हुआ है। यूपिका संस्था के माध्यम सेप्रदेश समेत जिले में हैंडलूम की दो-दो साडी आंगनवाडी कार्यकत्री व सहायकाओं को वितरित किया जा रहा है। सरकार का मानना है कि इस बार यह साड़ियो की कीमत ज्यादा है 500 रुपए की साड़ियो को लेकर आंगनवाडी नाराज थी इसीलिए इस बार सरकार आंगनवाडी वर्करो को सीधे साडी ही वितरित कर रही है
विभागीय अधिकारियो का कहना है कि आशा कार्यकत्रियों की तरह आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाओं को भी अपनी ड्रेस में ही स्थानीय क्षेत्र व कार्यालय में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। जिससे कि किसी भी निरीक्षण या फिर अभिभावकों को आंगनवाडी ड्रेस से उनके बारे में सही जानकारी मिल सके।