आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी भर्ती न्यूज़गोंडा

बाल विकास विभाग में भर्ती न होने से पीएलआई फीडिंग अटकी

आंगनवाडी न्यूज़

उत्तरप्रदेश के बाल विकास विभाग में वर्करो की भारी कमी है आंगनवाडी केन्द्रों से लेकर कार्यालय तक रिक्त पद है जिसके चलते विभागीय कार्य पिछड़ रहे है आंगनवाडी वर्करो की पीएलआई फीडिंग का कार्य भी समय से पूरा नही हो रहा है साथ ही कार्यालय में चतुर्थ कर्मचारी न होने से कार्यालयों का कार्य भी ठप्प पड़ा है चूँकि आला अधिकारी खुलकर नहीं बोल सकते लेकिन सभी ये बात जानते है आंगनवाडी केन्द्रों पर न आंगनवाडी कार्यकत्री है न सहायिका तीन तीन केन्द्रों का चार्ज एक आंगनवाडी संभाल रही है तो वही सुपरवाइजर को भी अन्य क्षेत्रों का चार्ज दिया है कई जगह पर सुपरवाइजर ने बाल विकास परियोजना अधिकारी का प्रभार लिया है तो कंही सीडीपीओ ने डीपीओ का चार्ज ले रखा है

जनपद गोण्डा के बभनजोत ब्लाक की परियोजना मे एक भी सुपरवाइजर की नियुक्ति नही है इससे पूर्व नियुक्त सुपरवाइजर के रिटायर होने के बाद ब्लॉक में यह पद रिक्त हो चूका है। जबकि इस परियोजना की सीडीपीओ अंजना झा द्वारा वंहा नियुक्त ब्लॉक कोआर्डीनेटर को बदलने को कहा है। सीडीपीओ का कहना है कि आंगनवाडी कार्यकत्रियों के प्रोत्साहन राशि के लिए भरी जाने वाली पीएलआई रिपोर्ट का कार्य पिछड़ रहा है। जिससे आंगनवाडी वर्करो को प्रोत्साहन राशि से वंचित होना पड़ रहा है

देखा जाए तो जिले में हर परियोजनाओं पर सुपरवाइजरों की बहुत बड़ी कमी है। पुरे जनपद की 17 परियोजनाओं के लिए मात्र 24 सुपरवाइजर ही नियुक्त हैं। पिछले कुछ समय से बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाडी से लेकर अधिकारियो के कार्यो में बढ़ोत्तरी की गयी है जिसमे मुख्य पोषण ट्रेकर से लेकर ऑनलाइन फीडिंग सुनिश्चित कराने केन्द्रों पर जाकर ऑनलाइन निरीक्षण करने, राशन व पोषाहार वितरण व इसकी निगरानी सुनिश्चित करने के साथ शिकायतों के निस्तारण जेसे कार्य है । और विभाग द्वारा नयी नयी योजनाओं का संचालन भी किया जा रहा हे। कुपोषण के खिलाफ अभियानचलाने के अतिरित आंगनवाडी केन्द्रों पर गोद भराई,अन्नप्राशन,और अन्य गतिविधियों के साथ साथ नयी शिक्षा नीति मे अब बच्चों को पढ़ाने की जिम्मेदारी भी आंगनबाड़ी केन्द्रों से इन वर्करो द्वारा की जा रही है।

जनपद के ब्लॉक में सुपरवाइजर की नियुक्ति

ब्लॉकनियुक्ति
मुजेहनागरिमा राजन व अंकिता श्रीवास्तव
करनैलगंजकलावती
नवाबगंजदो सुपरवाइजर
वजीरगंजदीपाजी सिंह व पूनम त्रिपाठी
इटियाथोकराज लक्ष्मी, पण्डरी कृपाल मं अनीता गुप्ता व उमिला देवी
मनकापुरनिशि द्विवेदी व सुनीता सिंह
कटराबाजारसुधीला देवी
रुपईडीहसुमिता वर्मा
तरबगंजउर्मिला देवी
हलधरमऊरचना देशवाल, सुषमा वर्मा व विजय लक्ष्मी
परसपुरसाधना साहू व तृप्ति पाण्डेय

डीपीओ धर्मेन्द्र गौतम का कहना है कि जिले में आंगनबाड़ी केन्द्रों के निगरानी का काम सुचारू रूप से चल रहा है। प्रदेश के बाल विकास विभाग मे कर्मचारियों की बहुत बड़ी कमी है ये बात शासन भी जानता है। इसको लेकर जल्द ही भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!