आंगनवाड़ी न्यूज़सिद्धार्थनगर

भ्रष्ट लिपिक को लेकर डीपीओ और आंगनवाड़ी आमने सामने

आंगनवाड़ी न्यूज

सिद्धार्थनगर जनपद मे सोमवार को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी शुभांगी कुलकर्णी और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों मे बहसबाजी से माहौल गरमा गया जिसकी वजह से मामला बिगड़ने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने धरना शुरू कर दिया। आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों का कहना है कि 19 जून को 13 सूत्रीय मांगों पर डीपीओ को पत्र के माध्यम से समस्या निस्तारण की मांग की गई थी। लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला उसी संदर्भ में आंगनवाड़ी वर्करो ने विकास भवन ऑफिस पहुंच कर जानकारी मांगी लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला और उसके बाद धरना प्रारंभ हो गया। हालांकि शाम को सीडीओ के आश्वासन के बाद धरना खत्म हो गया।

आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की महामंत्री प्रभावती और अन्य आंगनवाड़ी वर्करो ने 19 जून को डीपीओ को 13 सूत्री मांग पत्र सौंपा था। इस पत्र के माध्यम से शोहरतगढ़ बाल विकास एवं परियोजना कार्यालय पर तैनात लिपिक द्वारा आडिट के नाम पर वसूली का आरोप लगाया था। बाल विकास परियोजना शहर, लोटन, उस्का बाजार में विभागीय भवन बनवाने आदि की मांग की थी। इस समस्या के निस्तारण की प्रगति जानने के लिए महामंत्री समेत आंगनबाड़ी कार्यकत्री सरोज, शुकंतला देवी, उर्मिला मिश्रा, प्रतिभा पांडेय, शिमला मौर्या, कौशिकी त्रिपाठी, सुनीता, शीला, कुसमावती, गीता, शांति मौर्या आदि वर्कर विकास भवन के आईसीडीएस कार्यालय पहुंची और डीपीओ से बात करने की कोशिश की लेकिन डीपीओ ने बात करने से मना कर दिया जिससे माहौल गरम हो गया सूत्रो से पता चला कि मामला बढ़ता देख डीपीओ कार्यालय से भाग खड़ी हुई थी ।

डीपीओ द्वारा कार्यालय से चले जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों ने कार्यालय के सामने धरना प्रारंभ कर दिया। सीडीओ जयेंद्र कुमार को धरने की जानकारी हुई तो उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों से बात कर 15 दिनों के भीतर समस्या निस्तारण का आश्वासन दिया। इसके बाद धरना खत्म कर दिया गया धरना दे रही कार्यकर्त्रियों ने कहा है कि समस्या निस्तारण न होने पर आगे आंदोलन करेंगी।

इस सम्बंध मे आंगनवाड़ी यूनियन की महामंत्री प्रभावती का कहना है कि 12 बिंदुओं पर जिला सिद्धार्थ नगर कि समस्याओं को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस दिनाकं 19/6/2023 डाक के मध्यम से दिया गया था आज तक समस्याओं का निदान ना होने पर जनपद के डी पी ओ से आगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश ईकाई जनपद सिद्धार्थ नगर के प्रतिनिधि मंडल द्वारा डी पी ओ से बिंदु वार वार्ता करने का प्रयास किया गया परन्तु डी पी ओ द्वारा वार्ता ना करके अपने कार्यालय से चकमा देकर भाग गई जिस पर हमारी बहने शाम 5 .30 बजे तक डी पी ओ कार्यालय पर डटी रही

उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी महोदय सिद्धार्थ नगर के द्वारा वार्ता करने हेतु बुलाया गया उनसे जो वार्ता की गई वह संतोष जनक रही बिंदुवार समस्याओं का निदान मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया जिस पर हमारा सगंठन मुख्य विकास अधिकारी का आभारी है अगर समय रहते समस्याओं का निदान नहीं किया गया तो मै मेरा सगंठन नोटिस देकर जब तक समस्याओं का निदान नहीं हो जायेगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा कोई अप्रिय घटना घटने पर समस्त जिम्मेदारी शासन प्रसासन की होगी क्योंकि सगंठन द्वारा जिम्मेदार अधिकारियों से मिल कर कई बार समाचार पत्र वा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया आदि के मध्यम से कई बार समस्याओ से अवगत कराया गया है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों कोई सुध नहीं ले रहे है

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!