आंगनवाड़ी न्यूज़ग़ाज़ियाबादललितपुर

मातृत्व वंदना योजना क्या है योजना में गाजियाबाद पिछड़ा , ललितपुर ने बाजी मारी

आंगनवाडी न्यूज़

मातृत्व वंदना योजना में पिछड़ा गाजियाबाद



उत्तरप्रदेश के जनपद गाजियाबाद को मातृत्व वंदना योजना में दिसम्बर माह में हुई जारी रेटिंग के आधार में 60 स्थान प्राप्त हुआ है  इसी क्रम में ललितपुर को प्रथम व् महराजगंज गंज को दितीय व् चित्रकूट को तीसरा स्थान मिला 


इस योजना में 8924 महिलाओ का पंजीकरण किया गया था जिसमे विभाग ने 98 प्रतिशत का लक्ष्य प्राप्त किया जबकि ललितपुर में लक्ष्य से अधिक 132 प्रतिशत और महाराज गंज में 123 प्रतिशत  पंजीकरण किया गया 

गाजियाबाद जनपद के शहरी  क्षेत्रों में  44422 गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण होने के बाद भी इस योजना में 28261 का ही पंजीकरण हुआ ग्रामीण क्षेत्र के मुरादनगर में 1989 गर्भवती पंजीकरण में 1771,लोनी ब्लॉक से 2067 में 1653 ही मातृव वंदना योजना में पंजीकृत हो सके


प्रधानमंत्री मातृव वंदना योजना (PMMVY) क्या है

इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल और उनके कुपोषण को दूर करने के लिए राशि दी जाती है

लाभार्थी को किश्त देने का विवरण

1.प्रथम किश्त का भुगतान गर्भवती महिला के पंजीकरण के बाद होता है जिसकी एवज में एक हजार रुपए दिए जाते है

2.दूसरी किश्त का भुगतान गर्भावस्था के 6 माह बाद प्रसव से पूर्व दिया जाता है जिसके लिए 2 हजार रुपए दिए जाते है

3. प्रसव होने के उपरांत बच्चे  का पंजीकरण किया जाता है और प्रथम चक्र का टीकाकरणBCG, OPV, DPT और हेपेटाइटिस-B] खत्म होने के बाद तीसरी किश्त के रूप में लाभार्थी को 2 हजार रुपए मिलते है

किस श्रेणी की महिलाओ को नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ 

1. जो केंद्रीय या राज्य सरकार या किसी सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के साथ नियमित रोजगार में हैं।
2. जो किसी अन्य योजना या कानून के तहत समान लाभ प्राप्तकर्ता हैं।




Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!