मातृत्व वंदना योजना क्या है योजना में गाजियाबाद पिछड़ा , ललितपुर ने बाजी मारी
आंगनवाडी न्यूज़
मातृत्व वंदना योजना में पिछड़ा गाजियाबाद
उत्तरप्रदेश के जनपद गाजियाबाद को मातृत्व वंदना योजना में दिसम्बर माह में हुई जारी रेटिंग के आधार में 60 स्थान प्राप्त हुआ है इसी क्रम में ललितपुर को प्रथम व् महराजगंज गंज को दितीय व् चित्रकूट को तीसरा स्थान मिला
प्रधानमंत्री मातृव वंदना योजना (PMMVY) क्या है
इस योजना का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की देखभाल और उनके कुपोषण को दूर करने के लिए राशि दी जाती है
लाभार्थी को किश्त देने का विवरण
1.प्रथम किश्त का भुगतान गर्भवती महिला के पंजीकरण के बाद होता है जिसकी एवज में एक हजार रुपए दिए जाते है
2.दूसरी किश्त का भुगतान गर्भावस्था के 6 माह बाद प्रसव से पूर्व दिया जाता है जिसके लिए 2 हजार रुपए दिए जाते है
3. प्रसव होने के उपरांत बच्चे का पंजीकरण किया जाता है और प्रथम चक्र का टीकाकरण [ BCG, OPV, DPT और हेपेटाइटिस-B] खत्म होने के बाद तीसरी किश्त के रूप में लाभार्थी को 2 हजार रुपए मिलते है
2. जो किसी अन्य योजना या कानून के तहत समान लाभ प्राप्तकर्ता हैं।