मास्क लगाकर हम कितना सुरक्षित है
आप इस न्यूज़ को aanganwadiuttarpradesh.com पर पढ़ रहे है आंगनवाड़ी से संबंधित न्यूज़ को अपडेट करने के लिए आप बाई और दिए गए घंटी के बटन को दबाकर सब्सक्राइब करे
Corona वायरस एक महामारी (छुआ छूत)बीमारी है जो वातावरण से नही बल्कि एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलती है लोग मुँह पर मास्क लगाकर सड़को पर घूम रहे है एक समूह में बैठ रहे है या किसी आयोजन ,पूजा स्थल का कार्य या अन्य में पहुँच कर सोचते है कि हम सुरक्षित है उनका ये सोचना बिल्कुल गलत है ये वायरस एक दूसरे के संपर्क में आने से ही फैलता है
उदाहरण के तौर पर देखा जाए कि हम किसी दुकान पर जाकर सामान खरीदते है उस सामान पर भी वायरस हो सकता है या उसको पैसे का लेन देन करने पर भी नोटो पर हम परोक्ष या अपरोक्ष रूप से वायरस फैला रहे है जिस चीज को हम टच कर रहे है और उसी चीज को दूसरा टच करता है वो भी वायरस को फैलाने का काम करता है
Corona वायरस से सिर्फ मुँह पर मास्क लगाने से ही नही बचा जा सकता है बल्कि हमे बहुत से चीजों पर भी ध्यान देना है घर से बाहर जाने पर हमें हाथों पर भी ग्लब्स पहनने चाहिए जिससे कि हम बाहर के वातावरण के वायरस से संक्रमित लोगो के सम्पर्क में न आये किसी सामान ,वस्तु, या अन्य चीज भी वायरस से संक्रमित हो सकती है
corona vairus से सबसे पहले संक्रमित होने वाले व्यक्तियों में बुजुर्ग, शारारिक रूप से कमजोर जैसे शुगर,अस्थमा और दिल के मरीजों की संख्या ज्यादा होती है
इसीलिए इस बीमारी के बचाव का सबसे आसान उपाय सामाजिक दूरी (social distance) है जिसके लिए स्वयं हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपील की है क्योकि उन्हें पहले से ही मालूम था कि हमारे देश की स्वास्थ्य सेवाएं,डॉक्टरों ,नर्स, व अन्य स्टाफ की संख्या,हॉस्पिटल में आधुनिक उपकरण,की बहुत भारी कमी है अगर हमारे देश मे corona viarus से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती है तो सभी का उपचार संभव नही होगा और देश की जनसंख्या के अनुरूप उनका समाधान नही हो सकेगा