फतेहपुर में अखिल भारतीय आंगनबाड़ी कर्मचारी महासभा के प्रांतीय संगठन मंत्री और जिलाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलाब सिंह के आह्वान पर 15 सूत्रीय मांगे पर दिल्ली में धरना दिया जा रहा है दिल्ली में आयोजित हो रहे धरने में भारी संख्या में आंगनबाड़ी भाग लेंगी। लंबे समय से चली आ रही आंगनवाड़ी की समस्याओं को लेकर आंगनबाड़ी वर्कर आंदोलन के मूड में आ गयी हैं। 27 अगस्त को दिल्ली के जंतर मंतर में होने जा रहे धरना प्रदर्शन की तैयारियां जोर शोर से चल रही है
उत्तरप्रदेश में आंगनवाड़ी द्वारा अलग अलग जिलो में किये गए धरने
कुपोषण से बचाव के लिए आंगनवाड़ी दे रही बचाव के टिप्स
जनपद हाथरस में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के अति कुपोषित व कुपोषित (सैम / मैम) श्रेणी के बच्चों को सेहतमंद बनाने के लिए पहल की जा रही है। विभाग द्वारा एक जुलाई से 30 सितंबर तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा चल रहे अभियान के तहत 16-21 अगस्त के मध्य आंगनबाड़ी कार्यकत्री 9-11 माह के बच्चों के यहां भ्रमण कर रहीं हैं। इसके साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्री उनके परिजनों को आयरन सिरप तथा विटामिन ए के फायदे साफ-सफाई और साफ पानी के फायदे के बारे में अवगत करा रहीं हैं।
बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) राहुल वर्मा ने बताया कि जुलाई से सितम्बर माह के दौरान केन्द्र आधारित पाक्षिक गतिविधियां जिसमें सभी सैम, मैम व गंभीर अल्पवजन बच्चों के अभिभावकों को। विभिन्न जानकारी दी जा रहीं हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए तीन थीम निर्धारित की गई हैं। पहले माह में मातृ पोषण, दूसरे माह के अभियान का थीम बाल पोषण व तीसरे माह के अभियानका थीम प्रथम हजार दिवस थीम रखी गई है बच्चों के लिए आयरन बहुत आवश्यक होता है। इससे शरीर में आयरन की कमी से उन्हें रक्तअल्पता नामक रोग हो सकता है। पोषण माह के दौरान चिन्हित सारे कुपोषित और अतिकुपोषित सैम मैम बच्चों के यहां गृह भ्रमण किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री से सम्मानित आंगनवाड़ी ने दिया बड़ा बयान
देवरिया जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती नीरज पाण्डेय मिशन शक्ति तृतीय में मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित की गयी है जिले के तरकुलवा ब्लॉक की हरपुर ग्राम पंचायत की आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीरज पाण्डेय का चयन मिशनशक्ति तृतीय में सम्मानित होने के लिए हुआ था।उनका यह चयन कोरोना काल में अच्छा कार्य करने पर हुआ था। यह सम्मान पाकर नीरज को बहुत अच्छा लगा। उनका कहना है कि अब कोशिश होगी कि और अच्छा काम करूं तथा अन्य कार्यकत्रियों को प्रेरित करूं, जिससे जिले की हर कार्यकत्री को सम्मान मिले। शनिवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया। अपने कार्य को और बेहतर बनाने के साथ ही अपने ब्लॉक व जिले की आंगनबाड़ी कार्यत्रियों को अच्छा कार्य करने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करूंगी, जिससे जिले की हर कार्यकत्री को इस तरह का सम्मान मिल सके नीरज के साथ ही जिला कार्यक्रम अधिकारी के के राय भी कार्यकत्री के सम्मानित होने पर काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि मेरे विभाग की कार्यकत्री को इतना बड़ा सम्मान मिलना मेरे व विभाग के लिए गौरव की बात हैं तथा यह मेरा भी सम्मान है। नीरज को मिले इस सम्मान से निश्चित रूप से विभाग के छोटे- बड़े हर कर्मचारी को अच्छा काम करने की प्रेरणा मिलेगी