संचारी रोग की मीटिंग में दो घंटे देर से पहुचे डाक्टर, बात करती मिली आंगनवाडी वर्करो पर भडके
आंगनवाडी न्यूज़
बलरामपुर जिले में तुलसीपुर के स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठक के दौरान चिकित्सक के अभद्र एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों ने विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। और इस समबन्ध में उच्चाधिकारियों को शिकायत कर चिकित्सक के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई ।
तुलसीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचारी रोग को लेकर ब्लॉक की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में डॉ. सुजीत कुमार दो घंटे की देरी से पहुंचे थे मीटिंग में डाक्टर ने देखा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री आपस में बातचीत कर रही थी। यह देख कर डा. सुजीत आग बबूला हो गए और आंगनवाडी कार्यकत्रियों पर भड़क उठे। और साथ ही आंगनवाडी कार्यकत्रियो पर अपशब्द भाषाओं का प्रयोग करने लगे। जिससे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डॉक्टर की भाषा का विरोध करना शुरू कर दिया।
इस दौरान लगभग डेढ़ घंटे तक अस्पताल परिसर में डॉक्टर के विरुद्ध हंगामा होता रहा। संचारी रोग की मीटिंग का कार्यक्रम बिना बैठक किए ही समाप्त हो गया। आंगनवाडी वर्करो द्वारा डाक्टर के खिलाफ हंगामा देखकर अस्पताल के समस्त कर्मचारी एवं मरीज के तीमारदारों और दुकानदारों का जमावड़ा हो गया। अस्पताल के कुछ डॉक्टरों के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ। लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों को शिकायत की।
अस्पताल परिसर में कोई बैठक में शामिल नहीं होंगे
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि हमे कभी भी अस्पताल परिसर में बैठक में बुलाया गयातो उस बैठक का ऑगनबाड़ी बहिष्कार करेंगी। अधीक्षक डॉ. सुमंत सिंह चौहान ने बताया कि डॉ. सुजीत कुमार से कहासुनी हो गई थी। लेकिन बाद में बीच बचाव कर मामला शांत करा दिया गया था। इस मामले की जांच कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी, जिससे दोबारा कभी ऐसा मामला उत्पन्न न हो सके।