आंगनवाड़ी न्यूज़भ्रष्टाचारसंत कबीरनगर

समूह की लापरवाही के चलते ख़राब हो रही आंगनवाडी की सामाजिक छवि

आंगनवाडी न्यूज़

संतकबीरनगर  आंगनवाडी केन्द्रों पर लाभार्थियों को दिया जाने वाले राशन में समूह की महिलाओ की लापरवाही के चलते आंगनवाडी वर्करो को शिकायतों का सामना करना पड़ रहा है राशन न मिलने की वजह से लाभार्थी ऑनलाइन शिकायत क्र रहे है जिसके कारण आंगनवाडी वर्करो की छवि धूमिल हो रही है

जनपद में राशन न मिलने की शिकायत पर सीडीपीओ सांथा मधु चतुर्वेदी द्वारा की गयी जांच में स्वयं सहायता समूहों की लापरवाही का पर्दाफाश हुआ है । आये दिन शिकायतों से त्रस्त आंगनवाडी कार्यकर्त्रियों ने पिछले दिनों स्वयं सहायता समूहों की महिलाओ द्वारा राशन में हेराफेरी को लेकर प्रदर्शन भी किया था। जिसमे आंगनवाडी वर्करो ने समूहों द्वारा सीडीपीओ से शिकायत की थी कि परियोजना कार्यालय से राशन का लगातार उठान किया जा रहा है लेकिन महिना बीत जाने के बाद भी आंगनवाडी केन्द्रों तक नहीं पहुंचाया जा रहा है। जिसके चलते लाभार्थियों को राशन का वितरण कार्य समय से नहीं हो पा रहा है। राशन वितरण समय से न होने के कारण लाभार्थी जिला प्रशासन और ऑनलाइन पोर्टल पर शिकायत कर रहे है शिकायत की वजह से आंगनवाडी वर्करो की एक सामाजिक छवि ख़राब हो रही है

समूहों की महिलाये सीडीपीओ कार्यालय से राशन उठा कर रखती है घर

सीडीपीओ द्वारा की गयी जांच में पता चला कि समूहों द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों पर राशन उपलब्ध नहीं कराया गया है। समूह की महिलाओ द्वारा परियोजना कार्यालय से राशन उठाने बाद समूह की महिलाये राशन को अपने घर में रख रही है। आंगनवाडी वर्करो द्वारा कई बार कहने के बावजूद समूह की महिलाये आंगनवाडी केन्द्रों पर राशन उपलब्ध नहीं कर रही है।

सीडीपीओ मधु ने बताया कि सांथा ब्लाक क्षेत्र में बंजरिया प्रथम, द्वितीय और कुसम्हा, टोटहां, भंडा, सिंगहा, कथराबाड़ी, रमवापुर सरकारी प्रथम, द्वितीय, तृतीय, अतरी नानकार प्रथम, द्वितीय, हाकिमराई, गहना, इटौवा, रैधरपार, मोतीपुर प्रथम और द्वितीय केन्द्र की समूह महिलाओ ने अभी तक केन्द्रों पर राशन उपलब्ध नहीं कराया है।जिसकी वजह से आंगनवाडी केन्द्रों पर लाभार्थियों को राशन नही मिला है । ब्लाक में चल रहे पूजा महिला स्वयं सहाता समूह, महिला विकास स्वयं सहायता समूह, विष्णु गुप्ता स्वयं सहायता समूह, जय माता दी स्वयं सहायता समूह, जय मां काली स्वयं सहायता समूह, एकता महिला स्वयं सहायता समूह, राधा महिला स्वयं सहायता समूह, एसके महिला स्वयं सहायता समूह, सत्य कीर्ति महिला स्वयं सहायता समूह, मां संतोषी महिला स्वयं सहायता समूह और धनलक्ष्मी स्वयं सहायता समूह का आंगनवाडी केन्द्रों पर राशन पहुचाने का कार्य बहुत निराशाजनक है।

इस सम्बंद में सीडीपीओ मघु चतुर्वेदी ने सीडीओ को भेजे अपने पत्र में लिखा है कि उन्होंने सोमवार को क्षेत्र के दर्जन भर आंगनवाडी केन्द्रों की जांच की। पत्र द्वारा इन सभी समूह के बारे में बताया गया कि कभी भी समय से राशन उपलब्ध नहीं कराया जाता है। समूह की महिलाओ द्वारा आंगनवाडी वर्करो से किराए की मांग की जाती है साथ ही आंगनवाडी वर्करो को राशन भी कम दिया जाता है। जिसके कारण आंगनवाडी कार्यकर्त्रियों को काफी परेशानी हो रही है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *