आंगनवाड़ी न्यूज़आजमगढ़गोंडासिद्धार्थनगर

सायबर ठगों ने मांगी लाभार्थियों के नाम पर बैंक डिटेल,आंगनवाडी के खाते से उडाए 21 हजार

आंगनवाडी न्यूज़

गोण्डा जनपद में बाल विकास विभाग अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को तीन-तीन आंगनबाड़ी केन्द्र गोद लेने की जिम्मेदारी दी जा रही है लेंगे। डीएम उज्ज्वल कुमार ने पोषण समिति की मासिक बैठक में कहा कि इन केन्द्रों को आदर्श आंगनबाड़ी केन्द्र के रुप में विकसित किया जाएगा।

डीएम ने जिले के कुपोषण के डाटा बेस की समीक्षा करते हुए ब्लॉकवार कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों के सुपोषण के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी ली। साथ ही पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग की की स्थिति का मुआयना किया । इस बैठक में कुपोषित बच्चों के परिवारी जनों को गोशालाओं से दुधारू गाय दिलाए जाने की योजना के प्रगति की समीक्षा भी हुई। डीएम द्वारा बच्चों में नाटापन चिन्हांकन के निर्देश के तहत कराए गए सर्वे में 22 प्रतिशत बच्चों में नाटापन पाए जाने का डाटा भी बैठक मे पेश किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को गृहभ्रमण करने सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने, आदर्श केन्द्र विकसित करने के लिए तीन तीन आंगनबाड़ी केन्द्र देने की प्रक्रिया को शुरू करने के निर्देश दिए। बैठक में सम्बंधित विभागीय अधिकारियो को गर्भवती महिलाओं में एनीमिया का चिन्हांकन करने में बरती जाने वाली कमी को खत्म कराने पर जोर दिया गया। इस बैठक में सीएमओ आरएस केसरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार आदि अधिकारी मौजूद थे

गैर संचारी अभियान और स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आशा ,आंगनवाडी की बैठक

सिद्धार्थनगर जनपद के शोहरतगढ़ में गुरुवार कोहेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चिल्हिया में आशा, एएनएम व आंगनबाड़ी की बैठक की गयी । इस बैठक में एक जून से 30 जून तक चलने वाले गैर संचारी अभियान और स्वास्थ्य व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बीओसी अश्वनी सिंह ने कहा कि आंगनबाड़ी, आशा व एएनएम आपसी सामंजस्य के साथ स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित कार्यक्रमों को मिलकर सही ढंग से क्रियान्वित करें।
अश्वनी सिंह ने हाई रिस्क प्रेगनेंसी, फैमिली प्लानिंग, कोविड-19 टीकाकरण, शून्य से दो वर्ष के बच्चों का टीकाकरण व आईडीसीएफ प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी दी। साथ ही सीएचओ सुचिता आर्या ने बताया कि लोग जानकारी के अभाव में स्वास्थ्य व दिनचर्या के प्रति जागरूक नहीं रह पाते। इसीलिए लोगों को फैमिली प्लानिंग के तहत अंतरा, छाया व नसबंदी के बारे में जानकारी देकर गांव में जाकर महिलाओं व पुरुषों को योजना के बारे में जानकारी देकर जागरूक करने की जरुरत है

सायबर ठगों ने मांगी लाभार्थियों के नाम पर बैंक डिटेल,आंगनवाडी के खाते से उडाए 21 हजार

आजमगढ़ जनपद के अजमतगढ़ ब्लाक में गुरुवार को आंगनवाड़ी कार्यकत्री बबिता देवी के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 21 हजार रुपए निकाल लिए। इन ठगों ने आंगनवाडी केन्द्रों की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए बच्चा पैदा होने के लाभार्थियों का पैसा ट्रांसफर करने का लालच देकर अपने झांसे में लिया। उसके बाद आंगनवाडी कार्यकत्री के बैंक खाते की पूरी जानकारी ली। कुछ देर बाद आंगनवाडी कार्यकत्री के बैंक खाते से 21 हजार रुपये निकलने का मैसेज आ गया।

यह घटना अजमत गढ़ ब्लॉक के जीयनपुर कोतवाली के मोहम्मदपुर गांव निवासी बबिता देवी पत्नी जयप्रकाश राय आगनवाड़ी कार्यकत्री के पुत्र के साथ गठित हुई है। आंगनवाडी के बैंक का काम का जिम्मा उनके पुत्र श्यामजी के हाथ में हैं। गुरुवार की सुबह श्याम जी के फोन पर एक कॉल आई। जिसमें ठगों ने आंगनवाडी केन्द्रों के लाभार्थियों की जन्म सूची बताते हुए कहा कि बच्चा पैदाइश कराने की लाभार्थियों का पैसा आंगनवाडी के खाते के माध्यम से लाभार्थियों को दिया जाना है। इसीलिए आप अपना खाता नंबर दें जिससे छह हजार प्रति लाभार्थी के हिसाब से सभी लाभार्थियों का पैसा आपके खाते में ट्रांसफर किया जा सके। आंगनवाडी कार्यकत्री के बेटे श्यामजी उन सायबर ठगों के झांसे आ गए और खाते की पूरी जानकारी दे दी। सायबर ठगों ने आंगनवाडी कार्यकत्री के बैंक खाते से 21 हजार रुपए उड़ा दिए

सबसे पहले बैंक खाते से एक बार 10 हजार रुपए निकलने का मैसेज आया उसके थोड़ी देर बाद 11 हजार रुपये निकलने का मैसेज आया मैसेज देखकर श्याम जी समझ गये उनके साथ ठगी हो चुकी है। श्यामजी ने ठगों के खिलाफ अज्ञात तहरीर दी है। स्थानीय कोतवाल यादवेंद्र पांडेय ने बताया कि पीड़ित की तरफ से तहरीर मिली है। शिकायत को साइबर सेल को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *