आंगनवाड़ी न्यूज़गोरखपुरबलरामपुरमुरादाबादरामपुरशाहजहांपुरहमीरपुर

आंगनवाड़ी ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पर लगाया अपशब्द कहने का आरोप,सीडीपीओ ने कहा आंगनवाड़ी के साथ दुर्व्यवहार बर्दाश्त नही

आंगनवाडी न्यूज़

शाहजहांपुर  जनपद में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए निदेशालय से जारी आदेशानुसार आंगनबाड़ी केंद्र बंद कर दिए गए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी युगल किशोर सांगुड़ी ने बताया कि आंगनवाडी केन्द्रों के बंद होने की स्थिति में गृह भ्रमण के दौरान कोविड प्रोटोकाल का पालन करना होगा। इस संबंध में निदेशक बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार डा. सारिका मोहन ने विशेष आदेश जारी करते हुए निर्दश दिए है। गृह भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता परिवार से संपर्क कर सही से मास्क पहनने के तरीके, हाथों को साबुन अथवा सेनेटाइजर से समय-समय पर साफ करते रहने का संदेश देंगी।कि नवजात शिशु, अति कुपोषित बच्चे, सैम-मैम और गर्भवती महिलाओं में आपदा के समय संक्रमण से प्रभावित होने की संभावना अधिक होती है, इसीलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब घर-घर भ्रमण कर नवजात शिशु, अतिकुपोषित बच्चे, सैम-मैम तथा गर्भवती महिलाओं को योजनाओं का लाभ देंगी। गृह भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों का वजन करेंगी। उनकी स्थिति का आंकलन करेंगी। आंगनबाड़ी केंद्र की ओर से उपलब्ध कराए जा रहे अनुपूरक पोषाहार की समुचित मात्रा और उससे बनने वाले स्वादिष्ट रेसिपी के बारे में जानकारी देंगी। गृह भ्रमण के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनुपूरक पोषाहार का सेवन करने व उससे बनने वाली स्वादिष्ट व पौष्टिक रेसिपी के बारे में वीडियो या बुकलेट के माध्यम से समझाने का प्रयास करेंगी। समस्या महसूस होने पर महिला तुरंत अपने क्षेत्र की आशा या आंगनबाड़ी से संपर्क करें

स्तनपान को प्रोत्साहन देने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता माताओं को समझाएंगी कि शिशु के लिए स्तनपान पोषण का सबसे अच्छा स्रोत है, इसलिए स्तनपान को कोविड में भी जारी रखना है। यदि मां को खांसी, बुखार या अन्य कोविड के लक्षण हैं तो वह कोविड नियमों का पालन करते हुए शिशु को स्तनपान करा सकती हैं।

अपशब्द बोलते हुए कहा “आंगनवाडी कुर्सी पर नही बैठ सकती “

हमीरपुर के सरीला तहसील क्षेत्र के जलालपुर गांव में वैक्सिनेशन कार्यक्रम के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ किए गए दुव्यर्वहार का मामला अब बढ़ता जा रहा है। जलालपुर गांव निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश कुमारी व हेमलता ने बाल विकास परियोजना अधिकारी योगेश दुबे को शिकायत करते हुए बताया कि बुधवार के दिन स्वास्थ्य विभाग जलालपुर के साथ कोविड वैक्सिनेशन के लिए जलालपुर बस स्टैंड में सहयोग कर रहे थे। वही स्वास्थ विभाग के दीपक कुमार की भी ड्यूटी लगी थी। वही पर आदत के अनुरूप दीपक कुमार ने आंगनवाडी वर्करो को अपशब्द कहना शुरू कर दिया और इसके बाद दीपक ने फोन कर डॉ.रतनलाल को बुला लिया गया। डॉ.रतनलाल ने भी दीपक कुमार का पक्ष लेते हुए हम लोगों को अपशब्द कहते हुए वहां से भगा दिया गया। अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए बोले कि आंगनवाडी कुर्सियों पर नहीं बैठ सकती आप लोगों की कोई जरूरत नहीं है। चिल्लाते हुए बोले कि यहां से जाइये आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश कुमारी व हेमलता ने कहा कि हम लोग निरंतर सहयोग करते आ रहे है।

इस बाबत सीडीपीओ योगेंद्र दुबे ने बताया कि उक्त सुचना के आधार पर इस मामले में प्रभारी चिकित्साधिकारी से बात की गई है आगनवाड़ी के साथ हुए दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जबकि प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.आरपी वर्मा ने बताया कि शिकायत प्राप्त के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और डॉ. रतन लाल के वैक्सिनेशन क्षेत्र में परिवर्तन किया जाएगा।

10 महिलाओ को बुलाकर एक घंटे तक करे गोद भराई का आयोजन

बलरामपुर की बाल विकास परियोजना गैसड़ी तथा तुलसीपुर के अंतर्गत सुपरवाइजर व प्रभारी परियोजना अधिकारी उषा मिश्रा द्वारा सामूहिक बैठक का आयोजन किया गया। उषा मिश्रा ने केन्द्रों के बंद होने की स्थिति में आंगनवाडी कार्यकत्रियों को बच्चों में कुपोषण से लेकर मातृ व शिशु मृत्यु दर तथा गर्भवती व धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य को नियंत्रण में लाने के लिए विभागीय निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए

प्रभारी अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री कम से कम 10 से 12 महिलाओं जिनमें प्रथम त्रैमास की जिनकी गोद भराई करनी है कम से कम दो से तीन गर्भवती महिलाएं को बुलाएं और कम से कम 60 मिनट तक गोद भराई सत्र का आयोजन करें। जो महिलाएं गोद भराई दिवस में भाग नहीं ले पायीं हो उनका नाम लिखते हुए उनके घर अवश्य भ्रमण करें। गोदभराई दिवस की कार्रवाई को आंगनवाडी कार्यकर्त्री उनके आने पर रजिस्टर पर अवश्य लिखें और लाभार्थियों के हस्ताक्षर निशानी अंगूठा लगवाएं। गर्भावस्था के दौरान एक अतिरिक्त आहार खाने के बारे में चर्चा करें। वर्तमान में गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले ड्राई राशन पोषाहार का प्रयोग करते हुए खाद्य-सामग्री का प्रदर्शन करें। इन गर्भवती महिलाओ के वज़न बढ़ने को लेकर भी चर्चा करें। गर्भावस्था के दौरान महिला का वज़न नौ से 11 किलोग्राम बढ़ना चाहिए, यदि महिला कुपोषित है तो वज़न और अधिक बढ़ना चाहिए। 360 कैल्शियम की तथा 180 आयरन की गोली अवश्य खाने पर चर्चा करें।

टीकाकरण में लापरवाही पर आंगनवाडी का मानदेय रोका

मुरादाबाद देहात भगतपुर टीकाकरण में बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेश कुमार ने सहयोग न करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकत्री का मानदेय रोक दिया गया। उन्होंने बताया एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री कोविड-19 टीकाकरण में सहयोग नहीं कर रही थी। इसके चलते उसके मानदेय पर रोक लगा दी गई है। वहीं कोविड-19 टीकाकरण के सहयोग में लापरवाही बरतने वाली कई अन्य आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को चेतावनी दी गई कि यदि सहयोग नहीं किया गया तो उनके मानदेय पर भी रोक लगा दी जाएगी।और इसमें कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक ने मांगी जिला कार्यक्रम अधिकारी से आख्या

रामपुर  उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान द्वारा बाल विकास विभाग के प्रधान सहायक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है जिसमे बरेली सेक्टर के पुलिस अधीक्षक ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से इससे संबंधित कई बिंदुओं पर जवाब माँगा है

करीब चार साल पहले आरटीआई कार्यकर्ता मिसरयार खां ने उत्तर प्रदेश सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में प्रधान सहायक की शिकायत की थी। जिसमे प्रधान सहायक पर कई आरोप लगाए गये थे । उसके बाद यह मामला बरेली सेक्टर को स्थानांतरित कर दिया गया। अब इस मामले की जांच सतर्कता अधिष्ठान बरेली से कराई जा रही है। पुलिस अधीक्षक उत्त प्रदेश सकर्तकता अधिष्ठान बरेली ने जिला कार्यक्रम अधिकारी से कई बिंदुओं पर आख्या तलब की है। पुलिस अधीक्षक ने सृजन के समय नियुक्त कर्मचारियों और अधिकारियों के भी नाम मांगे हैं।और चार्ज लिस्ट की सूची भी तलब की है।

पुलिस अधीक्षक ने मांगी जानकारी ???

  • जिला कार्यक्रम अधिकारी का पद कब सृजित हुआ
  • समाज विभाग द्वारा प्रशासनिक पत्राविलयां चार्ज में दी गई थी तो किस कर्मचारी द्वारा चार्ज लिया गया।
  • 2001 से पूर्व कार्यालय में प्रशासकीय अभिलेखों का जाच किस कर्मचारी के पास था।
  • कनिष्ठ लिपिक के 2001 में स्थानांतरण पर आने के बाद प्रशासनिक पत्रावलियों का चार्ज किसे दिया गया।
  • कार्यालय सृजन से पूर्व बाल विकास विभाग क्या समाज विभाग से संचालित होता था?

हत्या के आरोप में जेल में बंद सहायिका की सेवा समाप्त ,एक वर्ष से अधिक अनुपस्थित दो सहायिका की भी सेवा समाप्त

गोरखपुर विगत वर्ष से लगातार केन्द्र से लगातार अनुपस्थित रहने और काम नहीं करने वाली तीन आंगनबाड़ी सहायिकाओं की सेवा डीएम के अनुमोदन से जिला कार्यक्रम अधिकारी ने समाप्त कर दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह के अनुसार आंगनबाड़ी केंद्र खजवा (सोनवे गोनरहा) में तैनात सहायिका चानपति देवी हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं। जेल में होने के कारण वह लंबे समय से कार्य से अनुपस्थित चल रही थीं। इसी तरह रामजानकी नगर बाल विकास परियोजना में तैनात सहायिका कंचन लता सिंह और आंगनबाड़ी केंद्र बरगदवा बाल विकास परियोजना में तैनात सहायिका शशि देवी भी लगभग एक वर्ष से अनुपस्थित हैं। इन सहायिकाओं को कई बार नोटिस देकर स्पष्टीकरण तलब किया गया। काम से अनुपस्थित रहने व संतोषजनक कारण नहीं बताने पर डीएम से तीनों की सेवा और मानदेय सुविधा समाप्त करने की सिफारिश की गई थी।

हमारी आने वाली आंगनवाडी न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए allow के बटन पर क्लिक करे

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!