सीडीपीओ और सुपरवाइजर बेच रहे नॉनिहालो का राशन, डीपीओ ने कराया केस दर्ज
आंगनवाडी न्यूज़
प्रयागराज जनपद के बाबागंज ब्लॉक में अन्य जनपद से आंगनवाडी केन्द्रों का पुष्टाहार लाकर बेचने के मामले में डीपीओ द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने ब्लॉक प्रभारी सीडीपीओ और सुपरवाइजर के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद पुष्टाहार के आरोपियों की जांच शुरू कर दी है।
ब्लॉक के संग्रामगढ़ पुलिस ने पिछले शुक्रवार की देर शाम बाबागंज ब्लॉक के गुलनार गांव में एक पिकअप पर लदा आंगनवाडी केन्द्रों पर दिए जाने वाला पुष्टाहार पकड़ा था। पुलिस पिकअप समेत चालक को थाने ले जाकर पूछताछ की तो चालक ने पुष्टाहार को प्रयागराज जनपद के होलागढ़ ब्लॉक का बताया। प्रयागराज का पुष्टाहार होने की जानकारी पर प्रयागराज के जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव जांच करने संग्रामगढ़ पहुच गये।
पिकअप वाहन चालक लालचंद्र गौतम ने पूछताछ में बताया कि नेवादा गांव निवासी पिकअप वाहन मालिक संदीप केसरवानी ने होलागढ़ की प्रभारी सीडीपीओ साधना शुक्ल के पुत्र शेरू से 28 बोरी दलिया, 24 बोरी चना की दाल तथा 6 डिब्बा सरसों का तेल 64 हजार में खरीदा था। पुलिस ने डीपीओ मनोज कुमार राव की तहरीर पर होलागढ़ की प्रभारी सीडीपीओ साधना शुक्ल, मुख्य सेविका सुशीला देवी, आशा देवी, शेरू, चालक लालचंद्र गौतम समेत पिकअप वाहन संदीप केसरवानी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
ब्लॉक से उठान कर समूह की महिला आंगनवाड़ी को नही दे रही पुष्टाहार
गाजीपुर जिले के बाल विकास पुष्टहार विभाग में शासन के निर्देश पर आंगनवाडी केन्द्रों पर स्वयं सहायता समूह राशन पहुचता है लेकिन भदौरा ब्लाक में पुष्टाहार वितरण को लेकर काफी भ्रस्टाचार किया जा रहा है समूह की महिलाओ की लापरवाही के चलते चार महीनों से आंगनवाडी केन्द्रों पर पुष्टाहार का वितरण नही हो रहा है। विभाग द्वारा नियमानुसार राशन की आपूर्ति लगातार की जा रही है लेकिन यह राशन आंगनवाडी केन्द्रों तक नही पहुच रहा है इस मामले में कोई अधिकारी खुल कर बोलने के लिए तैयार नही है सब एक-दूसरे से पल्ला झाड़ रहे हैं,
आंगनवाडी वर्करो द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार भदौरा ब्लाक के खजूरी गांव की आंगनबाड़ी वर्करो को जनवरी से ही पुष्टाहार उपलब्ध नहीं कराया गया है। पिछले चार माह से आंगनवाडी केन्द्रों के लाभार्थी को राशन नही मिल रहा है आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो द्वारा ब्लाक के बाल विकास परियोजना कार्यालय का चक्कर लगाने के बावजूद बड़े बाबू वापस भेज देते हैं। बुधवार को भी बड़े बाबू ने आंगनबाड़ी वर्करो को सुबह से कार्यालय में बैठाकर शाम को बिना पुष्टाहार के ही लौटा दिया। जबकि आंगनबाड़ी कार्यकत्री कमला व शशिकला ने बताया कि जनवरी से ही हमें पुष्टाहार रिसीव नही कराया जा रहा है दरअसल यह राशन पहले ही आंगनवाडी को बिना बताये समूह की महिलाओ को दिया जा चूका है
सीडीपीओ एजाज अहमद ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्टाहार उपलब्ध नहीं होने की शिकायत मिली है। समूह ने इतने दिन तक आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुष्टाहार क्यों उपलब्ध नहीं कराया है इसकी जांच की जाएगी। दोषी पाए जाने पर समूह को रद कर कार्रवाई की जाएगी । जल्द ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पुष्टाहार उपलब्ध करा दिया जाएगा।