आंगनवाड़ी न्यूज़
स्वच्छता स्लोगन
स्लोगन:
1. हाथ धोए साबुन से, तो रोग मिटे जीवन से
2. तन को तुम बलवान बनाओ,
घर का खाना रोज़ खाओ
3. नन्हे मुन्ने करेंगे नखरे, मां से केहना धीरज रखे
4. 7 माह पर तीन से चार चम्मच खिलाए, धीरे धीरे मात्रा बढ़ाए।
5. 7-8 महीने बच्चो को 2 कटोरी,
9-11महीने को 3 कटोरी
और
12-24 महीने के बच्चे को 4 -5 कटोरी खिलाए
6. बच्चे को बहला के खिलाओ,
पहले दूध पिलाओ फिर खाना खिलाओ।