हाटकुक्ड योजना के लिए आंगनवाड़ी और सभासद , प्रधान के खुलेंगे संयुक्त बैंक खाते
आंगनवाड़ी न्यूज
आंगनवाड़ी केन्द्रो पर बच्चो और गर्भवती ,धात्री महिलाओ को मिलने वाले ड्राई राशन मे बदलाव किया जा रहा है उत्तरप्रदेश सरकार पूर्व जारी हाटकुक्ड योजना को लागू करने जा रही है इस योजना के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रो पर गर्म पका पकाया भोजन दिया जाएगा इससे पहले भी सपा के शासन काल मे इस योजना को चलाया गया था
इस योजना के लिए आंगनवाड़ी वर्करो और सभासद (शहरी क्षेत्र ) और ग्राम प्रधान (ग्रामीण क्षेत्र ) के बीच संयुक्त बैंक खाते खोले जाने है इन बैंक खातो मे शासन द्वारा गर्म भोजन के लिए बजट जारी किया जाएगा इसके लिए दोनों के बीच आपसी समन्वय बनाते हुए खाते से पेसे निकालकर भोजन तैयार किया जाएगा
इस संबंध मे हरदोई नगर पालिका व नगर पंचायतों में हाटकुक्ड योजना को साकार कराने के लिए जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने सीडीपीओ को निर्देश दिए हैं कि इसी महीने सभासदों से मिलकर संयुक्त खाते खोले जाए । जिले के शहरी क्षेत्र में सात नगर पालिका व छह नगर पंचायतें हैं। इनमें 245 वार्ड हैं। इनमें बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से 440 केंद्र संचालित हैं। इन आंगनवाड़ी केन्द्रो मे लगभग 26400 बच्चे पंजीकृत हैं। यह योजना लगभग तीन वर्ष पूर्व भी जारी की जानी थी लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सभासद का खाता न खुलने की वजह से ये हाट कुक्ड योजना शुरू नहीं हो पा रही है।
हाटकुक्ड योजना के संबंध मे आदेश पढ़ने के लिए क्लिक करे
बलरामपुर के गैसड़ी क्षेत्र मे पुष्टाहार के उठान का किराया वर्ष 2021 से न दिए जाने से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों नाराज है। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किराया भुगतान दिलाने की मांग को लेकर ब्लाक मुख्यालय पर ब्लाक मिशन मैनेजर को संबोधित ज्ञापन सौंपा है।
क्षेत्र की आंगनबाड़ी श्यामा देवी, कृष्णवती, शारदा शुक्ला, सरोज सिंह व हेमलता पांडेय ने बताया कि शासन के नियमानुसार सहायता समूह ब्लॉक से पुष्टाहार का उठान कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को केन्द्र पर ही देना होता है। लेकिन समूह द्वारा केंद्र पर राशन उपलब्ध नहीं कराया जाता है जिसकी वजह से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने खुद भंडार से राशन का उठान किया। आंगनवाड़ी वर्करो का कहना है कि वर्ष 2021 से राशन उठान के मद में 600 रूपए प्रतिमाह की दर से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने खुद भुगतान दिया है। लेकिन विभाग इस मद मे कोई भुगतान नहीं कर रहा है इससे उनका पैसा भी फंस गया है हैं। इसीलिए आंगनवाड़ी वर्करो की मांग है कि उनका भुगतान शीघ्र कराया जाए। जबकि इस मद मे भुगतान समूह के खाते में आ गया है। ऐसी दशा में जो पुष्टाहार का उठान आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया है उसका भुगतान उन्हीं को दिया जाए।
ब्लाक कार्यालय के लेखाकार अकबर जैदी ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की समस्यायों के निराकरण के लिए संबंधित जिम्मेदार ब्लाक मिशन मैनेजर को दिया गया है। जांच कर भुगतान दिलाया जाएगा।