अधिकारियो की लापरवाही से आंगनवाडी वर्कर प्रोत्साहन राशि से वंचित
आंगनवाडी न्यूज़
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग निदेशालय द्वारा 29 अप्रेल को आंगनवाडी वर्करो की प्रोत्साहन राशि और मानदेय के सम्बन्ध में आदेश जारी किया गया था इस आदेश के अनुसार निदेशक महोदया सारिका मोहन ने प्रदेश की सभी आंगनवाडी वर्करो की प्रोत्साहन राशि के सम्बन्ध में पी०एफ०एम०एस० पोर्टल पर फीडिंग किया जाना था लेकिन अधिकारियो की लापरवाही के चलते आंगनवाडी वर्करो को प्रोत्साहन राशि से वंचित होना पड़ रहा है
बाल विकास विभाग निदेशालय द्वारा जारी आदेश के लिए क्लिक करे
शासनादेश 14 सितम्बर 2021 के अनुसार मानकों एवं मापदण्डों को पूर्ण करने वाली पात्र ऑगनवाड़ी कार्यकत्रियों / मिनी ऑगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं ऑगनबाड़ी सहायिकाओं को मानदेय के साथ प्रोत्साहन राशि के भुगतान हेतु पी०एफ०एम०एस० पोर्टल पर फीडिंग कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है।
लेकिन निदेशालय द्वारा पी०एफ०एम०एस० पोर्टल पर अवलोकन करने पर पाया गया कि ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों / मिनी ऑगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं ऑगनबाड़ी सहायिकाओं की पी०एल०आई० की बहुत कम फीडिंग की जा रही है जिसमे लगभग 24 जनपदों द्वारा सितम्बर 2021 से पी०एल०आई० की फीडिंग ही नहीं की गयी है। 27 अप्रेल तक निदेशालय द्वारा जारी सूची के अनुसार आंगनवाडी वर्करो की पी०एफ०एम०एस० पोर्टल पर फीडिंग की स्थिति बहुत ही निराशाजनक रही इस फीडिंग की स्थिति को देझते ऐसा प्रतीत होता है कि अधिकारियो द्वारा पात्र आंगनवाडी कार्यकत्री व सहायिकाओं के पी०एल०आई० के भुगतान में रूचि नहीं ली जा रही है और जिस कारण से पात्र आंगनवाडी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं को योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है
बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाडी वर्करो को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि उत्तप्रदेश शासन की यह महत्वपूर्ण योजना है। इस सम्बन्ध में जिला स्तरीय अधिकारियो को पी०एफ०एम०एस० पोर्टल पर फीडिंग के सम्बन्ध में पूर्व में भी कई बार निर्देश दिये जा चुके है किन्तु आंगनवाडी वर्करो की फीडिंग के सम्बन्ध में अधिकारियो द्वारा रूचि न लिये जाने के कारण फीडिंग की प्रगति अत्यन्त खेदजनक है।
निदेशक महोदया सारिका मोहन ने सख्ती करते हुए निर्देशित किया जाता है कि वर्णित मानकों एवं मापदण्डों को पूर्ण
करने वाली पात्र ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों / मिनी ऑगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं ऑगनबाड़ी सहायिकाओं को प्रोत्साहन राशि के भुगतान हेतु पी०एफ०एम०एस० पोर्टल पर फीडिंग प्रत्येक दशा में दिनांक 10 मई तक तक पूर्ण कराये।
इस सम्बन्ध में सभी जिला कार्यक्रम अधिकारियो को भी निर्देशित किया जाता है कि अपने जनपद में समस्त पी०एल०आई० हेतु पात्र आंगनवाडी कार्यकत्री व सहायिकाओं की फीडिंग पूर्ण हो गयी है और कोई पात्र आंगनवाडी वंचित नहीं है, यह सुनिश्चित करेगें तथा इस आशय का प्रमाण पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से प्रत्येक माह मुख्यालय को प्रेषित करते हुये उसकी प्रति सम्बन्धित कोषाधिकारी को उपलब्ध कराएँगे तभी डीपीओ और सीडीपीओ को वेतन दिया जायेंगा फीडिंग पूर्ण न होने की स्थिति में जिला स्तरीय अधिकारियो के वेतन पर रोक लगेगी
लखनऊ में भी आंगनवाडी वर्करो की फीडिंग को लेकर डीपीओ हुए सख्त
इस सम्बन्ध में लखनऊ के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए सभी सीडीपीओ से कहा है कि 5 मई तक अपनी परियोजना अन्तर्गत शतप्रतिशत पी०एल०आई० डाटा फीड कराते हुए उक्त दिनांक को सांय 4 बजे होने वाली समीक्षा बैठक में फीडिंग की सूचना सहित प्रतिभाग करना सुनिश्चित करेंगें। यदि निर्धारित तिथि तक पी०एल०आई० फीड नहीं होता है, तो आपका माह अप्रैल 2022 का वेतन आहरित नही किया जा सकेगा।
डीपीओ द्वारा जारी आदेश के लिए क्लिक करे
डी पी ओ द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद लखनऊ में पी०एफ०एम०एस० पोर्टल पर माह सितम्बर 2021 में मात्र 119 एवं माह अक्टूबर 2021 में मात्र 8 ही लाभार्थियों की फीडिंग पोर्टल पर की गई है। इसीलिए निदेशालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार आंगनवाडी वर्करो की पी०एफ०एम०एस० पोर्टल पर पी०एल०आई० फीड कराने के उपरान्त ही आपका वेतन दिए किये जाने के निर्देश दिये गये है।