बरेली जिले के गांव मिर्जापुर मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री पूनम ने अपने सीए पति की गोली मारकर हत्या कर दी है पुलिस ने आरोपी पत्नी पूनम को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण पारिवारिक कलेश बता जा रहा है।
आरोपी आंगनबाड़ी पूनम ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह अपने पति की 20 साल से यातनाएं झेल रही थी। पुराने झगड़े के कारण ही दोनों पति पत्नी अपने गाँव भुता के मिर्जापुर को छोड़कर बरेली रहना शुरू कर दिया था लेकिन यहां आने के बाद भी झगड़े खत्म नहीं हुए और आखिरकार परेशान होकर पति की गोली मारकर हत्या करनी पड़ी।
जिले मे भुता थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर निवासी नरेंद्र कुमार सिंह की शादी 20 वर्ष पूर्व पूनम के साथ हुई थी। लेकिन कुछ समय बाद पति पत्नी मे झगड़े होने लगे जिसके कारण दंपति 15 साल पहले गाँव छोड़कर बरेली मे रहने लगे।
बरेली आ कर नरेंद्र को अच्छी कंपनी में सीए के पद पर नौकरी मिल गई और हरुनगला में अपना मकान बना लिया। परिवार मे बड़ा बेटा निशांत 17 साल का जो बाहर रहता है और छोटा बेटा दिव्यांग है जो नरेंद्र के साथ ही रहता है। पत्नी पूनम आंगनबाड़ी कार्यकत्री है।
पूनम ने पुलिस को बताया कि नरेंद्र को नौकरी मिलने के बाद शराब पीने की लत पड़ गयी जिसके कारण घर मे झगड़े बढ्ने लगे थे। इसी बात को लेकर झगड़ा होता था। नशे की लत होने से पूनम पर उत्पीड़न होना शुरू हो गया नरेंद्र अपनी पत्नी पर चोरी का आरोप भी लगाता था।
मंगलवार की रात को नरेंद्र ने अपनी पत्नी पर 18 हजार रुपए जेब से निकालने का आरोप लगाया था जिससे खूब विवाद हुआ और इसी विवाद मे पत्नी को मारा पीटा भी था। पति पत्नी के बीच झगड़ा रात 10 बजे ही शुरू हो गया था। और देर रात तक झगड़ा चलता रहा।
पूनम का कहना है कि रात ढाई बजे नरेंद्र तमंचा लेकर उसकी और दौड़े लेकिन पूनम ने तमंचा उससे छीन लिया। पूनम के उत्पीड़न सहने की क्षमता खत्म हो चुकी थी जिससे परेशान होकर उसने गुस्से में तमंचे से नरेंद्र को गोली मार दी। लेकिन जब खून निकला, तो उसकी हालत खराब हो गई।