आंगनवाड़ी वर्करों से अवैध वसूली करने वाला सीडीपीओ और सुपरवाईजर को दबोचा
आंगनवाड़ी न्यूज
बुलंदशहर बाल विकास विभाग मे अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ी वर्करो से नए नए बहाने के रूप मे वसूली की घटनाए आम बात हो गयी है मात्र 6000 रुपये मानदेय पर कार्य करने वाली आंगनवाड़ी वर्करो पर अधिकारियों का अवैध वसूली का धंधा खूब फल फूल रहा है जिले मे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अवैध वसूली करने का एक और बड़ा मामला खुलकर सामने आया है।
जनपद के सिकंदराबाद ब्लाक के सीडीपीओ पर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से अवैध वसूली शिकायत की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है । जिसमे सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्री से प्रतिमाह 3500 रुपये प्रति केंद्र की वसूली होती है लेकिन डीएम के संज्ञान मे आने पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री अवैध वसूली के मामले में डीएम ने आरोपी सीडीपीओ को तत्काल प्रभाव से हटाने और सघन जांच के आदेश दिए हैं। वहीं सुपरवाइजर को भी सिकंदराबाद ब्लाक से हटा दिया गया है।
कुछ दिन पहले डीएम और सीडीओ को सीडीपीओ द्वारा आंगनबाड़ी वर्करो से प्रतिमाह 3500 रुपये प्रति केंद्र की वसूली का एक गोपनीय शिकायती पत्र मिला था । इस पत्र में सिकंदराबाद ब्लाक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से प्रतिमाह 3500 रुपये अवैध वसूली का आरोप सीडीपीओ पर लगाया गया था । पत्र के आधार पर डीएम ने इसकी जांच उपायुक्त रोजगार सूबेदार सिंह और डीपीओ दीप्ति त्रिपाठी को सौंपी। इन दोनों अधिकारियों ने सिकंदराबाद में जाकर अवैध वसूली की जांच पड़ताल की। इस संबंध मे सिकंदराबाद में तैनात 358 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों में से लगभग 40 वर्करो के बयान वीडियो पर लेकर दर्ज किए गए।
ये भी देखे ….आंगनवाड़ी केन्द्रो की हालत खराब ,नए केन्द्रो के लिए जमीन की तलाश
अधिकारियों द्वारा मामले की जांच रिपोर्ट और बयानों की सीडी सहित डीएम को रिपोर्ट सोमवार को सौंप दी गई। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने प्रथम जांच रिपोर्ट आने के बाद सीडीपीओ को सिकंदराबाद ब्लाक से हटाए जाने के निर्देश डीपीओ को दिए हैं। डीएम के निर्देश पर सीडीपीओ को वहां से हटाकर जिला मुख्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। जबकि क्षेत्र की मुख्य सेविका को भी हटा दिया गया है
डीएम चन्द्र प्रकाश सिंह ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से अवैध वसूली के मामले में तत्काल प्रभाव से सीडीपीओ को सिकंदराबाद से हटाए जाने के निर्देश दिए हैं। प्रथम दृष्टया जांच में आरोप सही मिले हैं। इस मामले की गहनता से उच्च स्तरीय जांच कराई जाएगी। साथ ही मुख्य सेविका की कार्यशैली भी शक के घेरे में है उनको भी तत्काल हटाया गया है