आंगनवाडी वर्करो को किया एक्टिव ,स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर करे सर्वे ,मथुरा में आंगनवाडी भर्ती की पूर्ण जानकारी
आंगनवाड़ी न्यूज़
सोमवार को शासन की उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ग्राम्य विकास, नगर विकास, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा अंतर्विभागीय समन्वय के साथ स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा का विशेष अभियान चलाया जाए। आशा, संगिनी व आंगनबाड़ी सहित सभी संबंधित कर्मियों को सक्रिय किया जाए। पंचायती राज और नगर विकास विभाग द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में भी स्वच्छता व सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जाए। ये सभी कार्य मिशन मोड में सभी 75 जिलों में तत्काल शुरू कर दिए जाएं। साथ ही निगरानी समितियों को भी एक्टिव किया जाए। योगी ने कहा है कि हर व्यक्ति तक शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित हो।लोगों को पानी उबालक रछान कर पीने की जानकारी दें और क्लोरीन की गोलियां वितरित की जाएं।
इस सम्बंद में राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा ट्वीट किया गया है
मथुरा में ऑनलाइन आंगनवाड़ी भर्ती आवेदन शुरू
काफी समय से इन्तजार कर रहे जिले में आंगनवाडी भर्ती के अभ्यर्थी के लिए आंगनवाडी भर्ती आवेदन आज से शुरू हो गये है जनवरी में आंगनवाडी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होने के आठ माह बाद मथुरा में आंगनवाडी भर्ती का विज्ञापन जारी किया गया है
आवेदन शुरू होने की तिथि | 07/09/2021 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 27/09/2021 |
आवेदन करने के लिए | क्लिक करे |
जनपद मथुरा में आंगनवाडी कार्यकत्री,मिनी कार्यकत्री व् सहायिका के पदों का विस्तृत ब्यौरा
कंहा कितने पद रिक्त है ?