आदेश दिए समूह को ,काम कराए जाते हैं आंगनवाड़ी से
आंगनवाड़ी न्यूज़
आगरा
लखनऊ निदेशालय से जारी आदेश सिर्फ दिखावा करने के लिए ज्यादा होते है जबकि इन आदेश को अमल में लाने की कवायद धरातल पर जीरो होती है लेकिन जब बात बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की हो तो इन नियमो को केसे ताक पर रखा जाता है इसका उधाहरण आगरा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से परियोजना अधिकारियों द्वारा जबरन राशन को केंद्रों तक पहुंचाने का काम करवाए जाने से पता लग जाता है। जो कि नियम का खुला उलंघन है। शासन की ओर से स्वयं सहायतासमूहों को यह जिम्मेदारी सौंपी है। कि समूह ब्लाक परियोजना से उठान करके राशन आंगनवाडी केंद्र तक पहुचाये इसके लिए राशन को केंद्र तक पहुंचाने के लिएशासन की ओर से स्वयं सहायता की सदस्यों को भाड़ा भी दिया जाता है। इस समस्या को लेकर विकासखंड बरौली अहीर में बाल विकास परियोजना अधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को जिला अध्यक्ष मंजू बाला के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा है। जिसमें आंगनबाड़ी वर्करों ने अपनी समस्याओं को लिखित में ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि गठित स्वयं सहायता समूहों के अध्यक्षों की जिम्मेदारी बनती है कि वह आंगनबाड़ी केंद्रों पर ड्राई टेक होम राशन उपलब्ध कराएं। लेकिन परियोजना अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी वर्करों से जबरन दबाव बनाकर ब्लॉक पर बुलाया जाता है।
ये भी पढ़े…
ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में आंगनवाड़ी केंद्रों के लाभार्थियों को ड्राई राशन वितरण के नियम
इसी सम्बंद में 16 जुलाई को मुख्या सचिव द्वारा आदेश जारी किया गया है
विषय : आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार की आपूर्ति के सम्बंध में ।
महोदया,
अवगत कराना है कि प्रदेश की बाल विकास परियोजनाओं में संचालित आंगनवा ड़ी मिनी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अनुपूरक पुष्टाहार की आपूर्ति के सम्बन्ध में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जनपदों में रेसिपी आधारित टेक होम राशन का उत्पादन प्रारम्भ किये जाने तक वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में दलिया (गेहूँ), चावल फोर्टिफाइड, चना दाल एवं फोर्टिफाइड सरसों अथवा सोयाबीन का तेल नैफेड से परियोजना कार्यालय एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्राप्त कर महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आपूर्ति कराते लाभार्थियों को पोषाहार वितरित कराने के निर्देश दिये गये हैं । शासन के संज्ञान मे आया है कि विभिन्न जनपदों के लगभग 250 ब्लाकों में सी0डी0पी0ओ0 द्वारा पर्याप्त स्थान के अभाव में आपूर्तित सामग्री को रखने में असमर्थता व्यक्त की गयी है। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार वितरित करने की जिम्मेदारी सम्बन्धित महिला स्वयं सहायता समूहों को दी गयी है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि जनपद स्तर पर बनाये गये स्वयं सहायता समूहों द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषाहार वितरण की कार्यवाही समयार्तगत नहीं की जा रही है। यह अत्यन्त आपत्तिजनक है। आपूर्ति
का समयान्तगत वितरण न होने के कारण आपूर्तित सामग्री रखने के लिये पर्याप्त स्थान उपलब्ध नहीं हो पा रहा है।
2- इस सम्बन्ध में मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि कृपया अनुपूरक पोषाहार की आपूर्ति के स्टोरेज हेतु जनपद के बाल विकास परियोजना कार्यालय पर पर्याप्त स्थान की उपलब्धता सुनिश्चित कराते हुए पोषाहार की सतत् आपूर्ति का अनुश्रवण करने का कष्ट करें
लखीमपुर
जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि cdpo पूजा त्रिपाठी के खिलाफ कुछ लोगो द्वारा राशन वितरण में धांधली की शिकायत दर्ज करायी गयी थी लेकिन मामला संज्ञान में आने पर जांच कराई गई, जिसमें सीडीपीओ के खिलाफ लगाए गए आरोप सही नहीं पाए गए हैं। बल्कि कुछ लोगों द्वारा साजिशन दबाव बनाने के लिए झूठी शिकायतें कराई गई थीं। ब्लॉक फूलबेहड़ की आंगनबाड़ी वर्करों ने सीडीपीओ पर अनाज वितरण में भ्रष्टाचार के लगाए गए आरोपों को गलत बताया है। बृहस्पतिवार को आंगनबाड़ी वर्करों ने सीडीओ और डीपीओ को ज्ञापन देकर बताया कि पोषाहार विभाग से प्राप्त टेक होम राशन का शत प्रतिशत वितरण सीडीपीओ पूजा त्रिपाठी करवा रही हैं। अधिकांश केंद्रों पर पंजीकृत लाभार्थी संख्या प्राप्त डीआई से ज्यादा है। इसकी वजह से कुछ लाभार्थी खाद्य सामग्री पाने से वंचित रह जाते हैं। छूटे लोग किसी के बहकावे में आकर गलत व मनगढंत आरोप लगा रहे हैं।