फर्जी मार्कशीट बनवाकर नॉकरी करने के मामले में आंगनवाड़ी कार्यकत्री पर मुकदमा दर्ज
आंगनवाडी न्यूज़
बदायूं वर्ष 2011 से फर्जी मार्कशीट बनवाकर बाल विकास विभाग में कार्यकत्री के पद पर नौकरी लेने के मामले में आंगनबाड़ी कार्यकत्री अलिशबा के खिलाफ सहसवान कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है। बाल विकास परियोजना कार्यालय की तरफ से तहरीर दी गयी है कि मुहल्ला शहबाजपुर निवासी अलिशबा ने फर्जी मार्कशीट लगाकर आंगनबाड़ी की नौकरी प्राप्त की थी । बाल विकास परियोजना अधिकारी ने एसपी ग्रामीण को पत्र भेजा था
बाल विकास परियोजना अधिकारी अदीश मिश्रा ने बताया कि सहसवान नगर के मोहल्ला अकबराबाद निवासी प्रेमपाल गुप्ता द्वारा शिकायत की गयी थी। जिसमें प्रेमपाल गुप्ता ने कहा था कि शहबाजपुर में तैनात अलिशबा नाम की आंगनबाड़ी कार्यकत्री की मार्कशीट और अन्य दस्तावेज फर्जी है इसकी जांच करायी जाए इस मामले की जांच करते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी ने देखा कि अलीशबा की मार्कशीट पर एटा के दयानंद इंटर कालेज का नाम लिखा था।
जिस अनुक्रमांक पर मार्कशीट में अलिशबा का नाम दर्ज है उसी अनुक्रमांक पर कालेज में अंजू नाम छात्रा का नाम दर्ज है प्रधानाध्यापक ने जांच में अलिशबा की पोल खोल दी
फर्जी दस्तावेज के आधार पर नियुक्ति लेने पर बाल विकास परियोजना अधिकारी ने दस्तावेज को सत्यापित करने के लिए दयानंद इंटर कालेज में पत्र भेज कर अलीशबा के मार्कशीट पर लिखे अनुक्रमांकों की जांच करायी। जिसके जवाब में दयानंद इंटर कालेज के प्रधानाचार्य ने बाल विकास परियोजना अधिकारी को पत्र भेजकर बताया कि उन्होंने जिस अनुक्रमांक और छात्रा की जानकारी मांगी है । वर्ष 2007 में उस अनुक्रमांक पर अलिशबा नाम की कोई छात्रा पंजीकृत नहीं है। जबकि इसी अनुक्रमांक पर अंजू नाम की छात्रा पंजीकृत है। मार्कशीट फर्जी की पूर्ण जानकारी के बाद विकास परियोजना अधिकारी ने एसपी देहात से अलिशबा के फर्जी मार्कशीट पर 2011 से आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर तैनात मामले में मुकदमा दर्ज कराने की बात कहीं।
सहसवान कोतवाल संजीव शुक्ला ने बताया कि बाल विकास परियोजना अधिकारी से सुचना प्राप्त हुई है कि फर्जी मार्कशीट लगाकर आंगनवाडी कार्यकत्री की नौकरी ली गयी है। बुधवार को अलिशबा और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है। फर्जी मार्कशीट लगाकर नौकरी करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।