आंगनवाड़ी भर्तीपुष्टाहार

लाभार्थी को टोकन देने पर भी राशन नही दे रहा कोटेदार ,शिकायत दर्ज

आंगनवाड़ी न्यूज़

आंगनवाडी भर्ती पर अटकलों का दौर जारी है जंहा एक और बुलंदशहर के जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आरक्षण तय न होने के कारण भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाने की खबरे आ रही है वन्ही दूसरी और जनपद रामपुर में बाल विकास विभाग के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्री, मिनी कार्यकत्री और सहायिकाओं के रिक्त पदों के लिए आवेदन और उनकी नियुक्ति प्रक्रिया को तेज करने की कवायद शुरू कर दी गई है। जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं की रिक्तियां पिछले दिनों निकाली गई थी,जिसके लिए अब आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। और अब नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई है।

वर्तमान जिलो में चल रही ऑनलाईन आंगनवाड़ी भर्ती की स्थिति जानने के लिए क्लिक करे

जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार जनपद में ऐसे आंगनबाड़ी केंद्र जहां आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद रिक्त हैं तथा उन रिक्त पदों के लिए सहायिकाओं द्वारा आवेदन किया गया था, ऐसे जनपद के 119 केंद्रों को चिन्हित किया गया है जिनमें से 59 केंद्रों पर निर्धारित पात्रता के अंतर्गत सहायिकाओं को आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर मानदेय के आधार पर नियुक्ति को कमेटी द्वारा स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शेष 60 केंद्रों पर सहायिकाओं को आंगनवाड़ी कार्यकत्री पद पर नियुक्ति के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों के साथ आवश्यक दस्तावेज जमा कर आवश्यक कार्यवाही की जारी है इस निर्णय से जंहा सहायिका को कार्यकत्री के पद पर नियुक्ति मिल सकेगी वही उनके मानदेय में बढ़ोत्तरी भी हो जाएगी

आंगनवाड़ी भर्ती ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्लिक करे

टोकन देने के बाद भी कोटेदार नही दे रहा राशन

जनपद महारजगंज के लक्ष्मीपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत टेढ़ी की ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी सहित उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर कोटेदार की शिकायत की है। आरोप लगाया है कि कोटेदार ने पांच विद्यालयों का राशन का उठान करने के बाद बच्चों में वितरण नहीं किया।

आंगनवाड़ी भर्ती होगी निरस्त ,शासन के आदेश का इंतजार आरक्षण तय न होने से भर्ती प्रक्रिया लटकी


लक्ष्मीपुर के टेढ़ी की ग्राम प्रधान कुसमावती देवी ने उच्चाधिकारियों को भेजे शिकायती पत्र में कहा कि ग्राम टेढ़ी के कोटेदार व स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत के तीन प्राइमरी विद्यालय व दो जूनियर हाई स्कूल का राशन का उठान किया है। विधालय के प्रधानाध्यापक द्वारा बच्चों को कोविड-19 के दौरान खाद्य सुरक्षा एंव पोषण उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराने के लिये बच्चों को टोकन देकर कोटेदार के पास भेजा गया। नयी वितरण नियम के तहत अब आंगनवाडी केन्द्रों के लाभार्थियों को टोकन जारी होने के बाद उस टोकन से कोटेदार राशन देगा

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles