13 जुलाई से शुरू होगी पोषण पाठशाला ,ग्राम प्रधान ने तोडा आंगनवाडी भवन
आंगनवाडी न्यूज़
खुर्जा क्षेत्र के गांव किर्रा में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आंगनवाड़ी केंद्र तोड़कर टूटे हुए मेटेरियल को सामाजिक स्थान पर लगाने का आरोप लगाया है। इस सम्बंद में ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए शिकायत पत्र में शपथ पत्रों के साथ मुख्यमंत्री को भेजकर जांच की मांग की है।
जनपद बुलंदशहर के खुर्जा में गांव किर्रा में ग्राम प्रधान ने आंगनवाड़ी केंद्र को तुड़वाकर उसके मेटेरियल को सामाजिक स्थान पर लगवा दिया जिसके कारण ग्रामीणों में ग्राम प्रधान के खिलाफ नाराजगी बढ गयी है। मुख्यमंत्री को भेजे गये शपथ पत्रों में ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर आंगनवाड़ी की भूमि पर अवैध कब्जा करना चाहता है। इसीलिए ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत भेज कर जांच कराये जाने की मांग की है।
ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर क्षेत्र के सीडीपीओ ने गाँव में मौके पर पहुंचकर टूटे हुए आंगनवाडी केंद्र की जांच का मुआयना किया। आंगनवाडी केंद्र की हालत देखकर सीडीपीओ ने ग्राम प्रधान से आंगनवाड़ी केंद्र को तोड़ने का कारण पूछा तो ग्राम प्रधान ने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्र की इमारत जर्जर हो चुकी है इसीलिए आंगनवाडी केंद्र को तोड़ दिया गया है
इस बारे में गांव किर्रा के प्रधान अजय कुमार का कहना था कि आंगनवाड़ी केंद्र की इमारत जर्जर हाल में थी इसीलिए कोई अनहोनी की आशंका के चलते आंगनवाडी केंद्र को तोड़ा गया है। जल्द ही आंगनवाडी केंद्र को दोबारा बनवाने का प्रयास किया जाएगा। इस बाबत खुर्जा के सीडीपीओ किरन सिंह का कहना है कि टूटे हुए आंगनवाडी केंद्र की जांच करने पर पाया गया कि ग्राम प्रधान ने गलत तरीके से आंगनवाड़ी केंद्र को तोड़ दिया है। जिसके संबंध में विभागीय नोटिस भेजकर कार्रवाई की जाएगी ।
13 जुलाई से शुरू होगी पोषण पाठशाला
मिर्जापुर जनपद में बाल विकास विभाग द्वारा 13 जुलाई से पूरे जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में समुदाय एवं लाभार्थियों को विभागीय स्तर से दिये जाने वाले सेवाओं, पोषण प्रबंधन, कुपोषण से बचने के उपाय के लिए जागरूक किया जाएगा। इस आयोजन के सम्बन्ध में दोपहर 12 से दो बजे के बीच एनआईसी के माध्यम से वीडियो कांफ्रेंसिंग भी की जाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने इस आयोजन के लिए निर्धारित समय पर वेब लिंक के माध्यम से जुड़ने के लिए कहा है। डीपीओ ने कहा कि जुलाई से शुरू हो रही पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अलावा अलग अलग विषयों के अनुभवी लोगो के माध्यम से शीघ्र स्तनपान केवल स्तनपान के महत्व पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की जाएगी साथ ही जिले के 1668 आंगनबाड़ी केन्द्रों से लाभार्थियों द्वारा पूछे गये प्रश्नों का उत्तर भी दिए जायेंगे।
वेब लिंक पर क्लिक करे
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सभीसुपरवाइजर, आशा, आशा संगिनी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं मिनी कार्यकत्रियो को बाल विकास विभाग स्तर से तैयारी करने के लिए इस आयोजन के वेब लिंक से जुड़ने के निर्देश दिए गये साथ ही निदेशालय व जिला स्तर से इस आयोजन के सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया गया है। आंगनबाड़ी कार्यकत्री विभागीय स्मार्टफोन के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़ेंगी। और आंगनवाडी केन्द्रों पर पंजीकृत गर्भवती महिलाएं, धात्री महिलाएं एवं उनके परिवार के सदस्य भी इस कार्यक्रम से लाइव जुड़ सकेंगे। डीपीओ ने इस आयोजन के लिए सभी वर्करो को कोई भी अवकाश न करने की सख्त हिदायत दी है। इस आयोजन में लापरवाही बरतने वालों को विभागीय स्तर से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। पोषण पाठशाला का आयोजन हर माह की अन्तिम तिथि को किया जायेगा।
शिशुओं में शीध्र स्तनपान व केवल स्तनपान उनके जीवन की रक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है अगर बच्चा स्तनपान न करे तो यह बच्चों के स्वास्थ्य के लिए जानलेवा साबित होता है। इसलिए बाल विकास विभाग द्वारा मई व जून माह में पानी नहीं, मात्र स्तनपान का अभियान चलाया गया था जिसके कारण इस अभियान में पिछले 26 मई को 36000 परिवार जुड़ गये थे।