उन्नाव जनपद के डीएम अपूर्वा दुबे ने बाल विकास विभाग के अधिकारी समेत जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित की इस बैठक मे अलग अलग 18 आंगनबाड़ी केन्द्रों की धीमी प्रगति पर वर्करो का मानदेय समेत आरईएस एई का भी वेतन रोका गया है।
डीएम ने आपूर्ति पोषाहार, हॉटकुक्ड मील योजना, एनआरएलएम द्वारा उत्पादित पोषाहार, सैम बच्चों के पोषण स्तर में सुधार, पोषण ट्रैकर, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेने वालों अधिकारियों से विभागीय रिपोर्ट मांगी है।
डीएम ने नैफेड द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्रो पर पोषाहार की आपूर्ति समीक्षा करते हुए पोषाहार करने वाले प्लांट से बैकलाग की समाप्ति करने को कहा है। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जिस माह से वितरण शुरू किया जा रहा है उसी माह मे सामाग्री को समाप्त किया जाना चाहिए। वितरण कार्य हर माह की प्रथम तारीख से अंतिम तारीख तक पूर्ण कर लिया जाए। जिले के प्राथमिक स्कूलो मे चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों के 3-6 वर्ष के बच्चों के लिए हॉट कुक्ड के तहत गर्म भोजन दिया जाए।
जिला कार्यक्रम अधिकारी का कहना है कि स्कूल परिसर या को-लोकटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को गर्म भोजन देने की शुरुवात हो चुकी है। जबकि अभी नॉन-को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों पर गैस कनेक्शन व अन्य संसाधन की समस्याओ को दूर किया जा रहा है। किसी भी आंगनवाड़ी के बच्चे गर्म भोजन से वंचित न हो इसके लिए नॉन-को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केन्द्रों पर भी गर्म भोजन देना शुरू कर दिया जाएगा।
डीएम ने जिले के सभी बीडीओ को हॉट-कुक्ड मील योजना में बच्चों को खाने खिलाने या खाना बनाने में प्रयोग होने वाले बर्तनों व अन्य संसाधन को उपलब्ध करने के संबंध में निर्देश दिए।