28 कॉलेजों के सहयोग से 101 आंगनबाड़ी केन्द्रो की सुधरेगी शिक्षा व्यवस्था,आंगनवाडी द्वारा चलेगा जल बचाओ अभियान
आंगनवाडी न्यूज़
आगरा विवि कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की पहल पर डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय परिक्षेत्र में आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों को बेहतर बनाने के लिए ‘सब पढ़े, सब बढ़े’ की योजना को आगे बढ़ाएगा। इसके लिए आरबीएस कॉलेज के ऑडिटॉरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्यपाल के द्वारा आंगनबाड़ी को किट उपलब्ध करायी जाएगी। जिला प्रशासन के सहयोग से इस योजना को आगे बढ़ाएगा। उसी प्रयास की एक कड़ी के रूप में आंगनबाड़ी केन्द्रों के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण भी है। आंगनबाड़ी केन्द्रों बेहतर करने का मुख्य उद्देश्य गांवों में जहां अत्याधुनिक और शिक्षा से जुड़ी सुविधाओं का अभाव है। वहां के गरीब और सुविधाहीन बच्चों की तकनीकी और उपकरणों के माध्यम से उन्नत शिक्षा प्रदान करना है। इस योजना के अन्तर्गत विश्वविद्यालय द्वारा वहां के बच्चों की शिक्षा-दीक्षा तथा उपकरणों की किसी तरह की दिक्कत के लिए विश्वविद्यालय में एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा, जो हमेशा आंगनबाड़ी केन्द्रों से संपर्क में रहकर उन्हें सहायता प्रदान करने के लिए तत्पर रहेगा।
अधिक जानकारी के लिए प्ले स्टोर से आंगनवाडी एप डाउनलोड करे या नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे
प्रो. प्रदीप श्रीधर का कहना है कि 28 महाविद्यालयों द्वारा 101 आंगनवाड़ी केंद्रों को सुविधा संपन्न बनाने हेतु आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया जाएगा। जिला प्रशासन की मदद से 101 आंगनबाड़ी केन्द्रों का चयन कर वहां पढ़ाई, पोषण और खेल से संबंधित तमाम सुविधाओं से संबंधित किट पहुंचाया जाएगा। विवि न सिर्फ केवल सुविधाओं को पहुंचाने का कार्य करेगा। बल्कि इससे बच्चे कैसे लाभान्वित होंगे, इसका भी आंगनबाड़ी स्टाफ को बाकायदा प्रशिक्षित करेगा।
विश्वविद्यालय द्वारा आंगनवाडी केन्द्रों को दी जाने वाली सामग्री में दो ट्राईसाइकिल, तीन झूले वाले घोड़े, पांच-पांच नम्बर्स, अंग्रेजी और हिन्दी अल्फाबेट, फल, एनीमल्स, ब्लॉक्स, पजेल्स, बाल, क्ले (गोलियां बनाने के लिए), रिंग्स, रस्सी, प्ले बुक, स्टोरी बुक (पंचतंत्र की कहानियां), एजुकेशनल मैप, स्टैण्डर्ड ह्वाइट बोर्ड, मार्कर, डस्टर, स्टील के 5 किलोग्राम के स्टोरेज, वजन मशीन, फर्स्ट एड बाक्स, 24 बर्तन के सेट जिसमें थाली, कटोरे, ग्लास और चम्मच शामिल है, एक ह्वाइट गेज, हैंड वॉश, चार टेबल और 24 कुर्सियां शामिल हैं।
अधिक जानकारी के लिए प्ले स्टोर से आंगनवाडी एप डाउनलोड करे या नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करे
आंगनवाडी द्वारा चलेगा जल बचाओ अभियान
मुरादाबाद अब जिले में पोषण पखवाड़े में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाएंजल बचाओ की मुहीम के लिए लोगों को जागरूक करेंगी। 28 मार्च से ग्रामीण महिलाओं को पानी बचाने के लिए जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई जाएगी। जिले 2770 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषण पखवाड़ा चल रहा है। इस पोषण माह में आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिकाएं शून्य
से छह साल तक के केन्द्रों के बच्चो के वजन की माप ले रही हैं। इससे बच्चों के स्वस्थ्य होने का भी पता लग जाता है। इसके अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाएं ग्रामीण महिलाओं को बीमारियों के प्रति भी जागरूक कर रही हैं। किशोरियों को आयरन की गोलियां खाने समेत अन्य जरुरी सलाह दी जा रही है।
28 मार्च से आंगनबाड़ी कार्यकत्री व सहायिकाएं गांवों में गोष्ठियां आयोजित कर गांव-गांव जल संरक्षण के लिए जागरूक करेंगी । इन गोष्ठी में ग्रामीण महिलाओं को पानी की बर्बादी रोकने तथा बचत का तरीका बताया जाएगा।
जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुामा शांडिल्य ने बताया कि हमारा मकसद ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को पानी का महत्व बताना है। ग्रामीण महिलाओ को यह समझाया जा रहा है कि पशुओं को नहलाते समय किस तरह से पानी को बचाना है। दूसरा अन्य कार्यों में इस्तेमाल होने वाले पानी को भी बचाने के लिए अभियान चल रहा है।