आंगनवाडी केन्द्रों की गतिविधियाआदेश निदेशालय PDFपोषण माह आदेश
30 जून को पोषण पाठशाला मनाये जाने के सम्बंध में
आदेश
उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा पोषण प्रबंधन, कुपोषण से बचाव, शिक्षा और लाभार्थियों को विभागीय सेवाएं उपलब्ध कराने को लेकर लगातार प्रयास किये जा रहे है। जिसके लिए पोषण अभियान के अंतर्गत बाल विकास विभाग की तरफ से 30 जून को प्रथम पोषण पाठशाला का आयोजन किया जाएगा। प्रमुख सचिव की अध्यक्षता में पोषण पाठशाला का आयोजन कार्यक्रम 30 जून को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
जनपद चंदोली की जिला कार्यक्रम अधिकारी जया त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम की मुख्य थीम प्रभावी स्तनपान के लिए सही तकनीकी है। पोषण पाठशाला में विभागीय अधिकारियों के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों की ओर से प्रभावी स्तनपान के लिए सही तकनीकी की आवश्यकता, महत्व, उपयोगिता चर्चा की जाएगी। इसमें लाभार्थियों महिलाओ व समुदाय की तरफ से पूछे गए प्रश्नों का उत्तर दिया जाएगा।
पोषण-पाठशाला