आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी प्रमोशन न्यूज़मेरी कलम से

38 जिलों मे प्रमोशन का कार्य पूर्ण, शासन को भेजी रिपोर्ट

आंगनवाड़ी न्यूज

बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग निदेशालय मे आंगनवाड़ी सहायिका से कार्यकत्री के पदो पर पदोन्नति का कार्य चल रहा है । इसमें 38 जिलों के अधिकारियों ने अपना कार्य पूरा कर रिपोर्ट निदेशालय को भेज दी है। अब बाकी बचे 27 जिलों से रिपोर्ट भेजने के संबंध मे विभाग की निदेशक सरनीत ब्रोका ने आदेश जारी किया है।

अवगत हो कि प्रदेश मे आंगनवाड़ी के पदो पर सीधी भर्ती के संबंध मे जनवरी 2023 में नियमावली जारी की गई थी। इस भर्ती को लेकर मुख्यमंत्री भी कई बार अपने भाषण में कह चुके है कि आंगनवाड़ी के रिक्त 53 हजार पदो पर भर्ती की जाएगी। लेकिन अभी तक जिले में रिक्त पदो का आंकड़ा नहीं मिल सका है।

बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी के पदो पर ऑनलाइन भर्ती से पहले आंगनवाड़ी वर्करों के समायोजन और सहायिकाओं के कार्यकत्री पद पर पदोन्नति किया जाना है। इसके लिए निदेशालय द्वारा आदेश किए जा चुके है इसी आदेश के क्रम में आंगनवाड़ी द्वारा स्वेच्छा से दूसरे जिले या अन्य केंद्रों पर मानकों को पूरा करते हुए समायोजन किया गया है।

अब समायोजन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद सहायिका से कार्यकत्री के पदो पर पदोन्नति का कार्य किया जा रहा है।नियम के अनुसार आंगनवाड़ी कार्यकत्री के रिक्त कुल पदो पर 25% कार्यरत सहायिकाओं की पदोन्नति की जाती है लेकिन इसके लिए वही सहायिका पात्र होती है जो नियमावली के अनुसार कार्यकत्री की योग्यता रखती हो।

पदोन्नति के होने के बाद सहायिकाओं के पद रिक्त होने की दशा में जिला स्तर से रिपोर्ट शासन को भेजी जाती है उसके बाद शासन द्वारा इन रिक्त हुए पदो पर नए अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जायेंगे।

इन जिलो मे पदोन्नति का कार्य हुआ पूरा ,शासन को भेजी अन्तरिम रिपोर्ट

क्रम संख्या जिले का नाम
1आगरा
2अलीगढ़
3अयोध्या
4आजमगढ़
5बागपत
6बरेली
7बस्ती
8बिजनोर
9बदायूं
10चंदोली
11चित्रकूट
12देवरिया
13एटा
14फरुर्खबाद
15फिरोजाबाद
16गौतम बुध नगर
17गाजियाबाद
18गोंडा
19हाथरस
20जालौन
21झाँसी
22कानपुर नगर
23कोशाम्भी
24खीरी
25महाराजगंज
26मथुरा
27मेरठ
28मुजफ्फर नगर
29पीलीभीत
30प्रतापगढ़
31रायबरेली
32रामपुर
33सहारनपुर
34शामली
35सिद्धार्थ नगर
36सुल्तानपुर
37उन्नाव
38वाराणसी

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!