50 प्रतिशत सहायिकाओं की होगी पदोन्नति,रिक्त पदो की संख्या बढ़ी
पदोन्नति और भर्ती

योगी सरकार प्रदेश के अलग अलग विभागो मे रिक्त पदो पर जल्द भर्ती करने जा रही है इसके लिए सभी विभागो से डाटा मांगा जा रहा है इसी क्रम मे बाल विकास विभाग मे आंगनवाड़ी के रिक्त पदो पर आवेदन प्रक्रिया शुरू किए जाने के आसार लग रहे है।
प्रदेश में 50 हजार से अधिक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं के पद लंबे समय से रिक्त है। भर्ती की मंजूरी न मिलने के कारण बहुत समय से अधिकतर जिलो मे आंगनवाड़ी केंद्र बंद पड़े हैं। 2021 मे बाल विकास निदेशालय द्वारा आंगनवाड़ी भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था लेकिन भर्ती की गाइड लाइंस मे त्रुटि होने के कारण हाईकोर्ट द्वारा उस भर्ती को निरस्त कर दिया गया था।
अब इसी वर्ष जनवरी मे निदेशालय द्वारा आंगनवाड़ी भर्ती के नियमो मे बदलाव करते हुए शासन द्वारा रिक्त पदों पर भर्ती करने के संबंध मे नोटिफिकेशन जारी किया गया था लेकिन पूरा साल बीतने के बाद भी पदों की संख्या पोर्टल पर फीड नहीं हो सकी है। आंगनवाड़ी चयन के लिए सीडीओ की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी में जिला प्रोबेशन अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी व अन्य को शामिल किया गया है। आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सहायिका दोनों पदों के लिए शैक्षिक योग्यता को इंटर पास होना अनिवार्य कर दिया गया है।
जनवरी 2023 मे जारी आंगनवाड़ी नियमावली पढ़ने के लिए क्लिक करे
गोरखपुर जिले मे आंगनबाड़ी केंद्रों पर 50 प्रतिशत सहायिकाओं को प्रमोशन देते हुए कार्यकत्री के रिक्त पदो को भरा जा रहा है। बाल विकास विभाग मे सहायिकाओ के लिए मापदंडो को पूरा करने पर कार्यकत्री बनाने का नियम है इसके लिए विभागीय प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इस संबंध मे निदेशालय द्वारा आदेश जारी किया गया था अब शासन के निर्देश पर मानको को पूरा करने वाली सहायिकाओ की आनलाइन फीडिंग की जा रही है। वैसे आंगनबाड़ी केंद्र के रिक्त पदों के संबंध मे पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने की तिथि 9 दिसम्बर को पूरी हो चुकी है।
ये भी पढे … कार्यकत्री और सहायिका के पदोन्नति के नियम
प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार का कहना है कि जिले के आंगनवाड़ी के रिक्त पदो की फीडिंग की प्रक्रिया का काम पूरा हो चुका है। अब इसका पूरा विभाग द्वारा बनी कमेटी के पास रिकार्ड चयन के लिए जाएगा। निदेशालय के निर्देश पर भर्ती प्रक्रिया का काम शुरू किया जाएगा। जिले मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री और सहायिका के कुल 549 पद रिक्त है ऑनलाइन आवेदन पूर्ण होने पर इनका सीडीओ द्वारा गठित कमेटी चयन किया जाएगा।