आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाड़ी भवन निर्माणदेवरियाफरुखाबाद

75 आंगनबाड़ी केंद्रों को मिली लर्निंग लैब की मान्यता

देवरिया जिले में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत नौ नए आंगनबाड़ी केंद्र खोले जाएंगे। समाज कल्याण निर्माण निगम द्वारा आंगनवाड़ी भवन बनाकर जिला कार्यक्रम विभाग को सौप दिया है। अब बाल विकास विभाग द्वारा इन नए केंद्रों के संचालन की तैयारी करेगा।

जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत जिले में नौ नए आंगनबाड़ी केंद्र बनकर तैयार हो गए हैं। अब जल्दी ही विभागीय कार्यवाही करते हुए इन केन्द्रो पर संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

नए आंगनवाड़ी केंद्रों की मिली स्वीकृति

जिले के देवरिया सदर, गौरीबाजार, रुद्रपुर, बैतालपुर, लार व भागलपुर विकास खंडों में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजनां के तहत नए आंगनवाड़ी केंद्र बनाए गए है जबकि सिरसिया, गौंनरिया, कोडर, निबा मठिया, नागरौली, मुकुंदपुर, पिपराधनी, कतौरा व चकरा उपाध्याय केंद्र की स्वीकृति मिली है ।

अब बाल विकास विभाग इनके संचालन के लिए आंगनवाड़ी कार्यकत्री व सहायिका की नियुक्ति करेगा। नए केंद्र संचालन होने के बाद स्थानीय बच्चो को प्री एजुकेशन के लिए दूर के आंगनवाड़ी केंद्रों पर नहीं जाना पड़ेगा।

फर्रुखाबाद जिले मे 75 आंगनबाड़ी केन्द्रो को लर्निंग लैब के रूप में विकसित किया जाएगा। इन विकसित आंगनबाडी केंद्रों में पानी, शौचालय, ब्लैड बोर्ड आदि की सुविधाएं दी जाएंगी। वर्तमान समय मे जिले में कुल 1752 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जाते हैं। और इन लेंडरो मे लगभग एक लाख बच्चे पंजीकृत हैं।

प्रदेश को कुपोषण मुक्त करने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्रो को मॉडर्न बनाने की तैयारी की जा रही है। पहले चरण में जिले में एक एक आंगनवाड़ी केंद्र का चयन करके लर्निंग लैब बनाया गया था। इसके अच्छे परिणाम को देखते हुए इन केन्द्रो की संख्या बढ़ायी जा रही है।

जिले की सभी आठ परियोजनाओं में 75 केंद्रों का लर्निंग लैब के लिए चयन किया गया है। इन लर्निग लैब मे पंजीकृत बच्चों को रंगों के अलावा पेड़ पौधों फूल की जानकारी और अक्षर ज्ञान भी कराया जाएगा। आंगनवाड़ी केंद्र की दीवारों पर वाल पेटिंग कराई जाएगी। जिससे बच्चे अक्षर ज्ञान केअलावा प्राथमिक स्कूल जाने से पहले दिमागी तौर पर मजबूत हो सके।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!