9 साल पूर्व भर्ती में सी डी पी ओ से लेकर सुपरवाइजर पर मुकदमा दर्ज ,फरूखाबाद में फिर शुरू हुए ऑनलाइन भर्ती आवेदन
जनपद कासगंज में 9 वर्ष पूर्व आंगनबाड़ी भर्ती में जांच के बाद बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमे अपात्रों को जमकर नौकरियां बांटी गई रिश्वत खोरी की तमाम सीमा पार की गयी और उधर पात्र नौकरी से वंचित दर-दर भटकते रहे। 9 साल पहले हुए घोटाले के मामले में 8 साल तक जांच चली। अब आगरा में मुकदमा दर्ज होने के बाद पात्रों को न्याय की आस जाग गई है। सतर्कता अधिष्ठान इकाई ने तथ्य जुटाकर घोटाले की परतें खोल दीं। सतर्कता अधिष्ठान इकाई ने शिकायतकर्ताओं के अलावा नौकरी हासिल कर चुकीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से भी तथ्य जुटाए गए। उनसे दस्तावेज हासिल किए गए। अफसरों से पूछताछ की गई। आठ साल की इस जांच में अधिष्ठान इकाई ने तथ्यों के आधार पर आरोप तय किए। अब बड़ी कार्रवाई होने से शिकायतकर्ताओं को न्याय की आस जागी है। अब देखते है कि इस मामले के बाद प्रशासन अगला कदम क्या उठाता है
केस की जांच कर रहे रविशंकर निम, एसपी (विजिलेंस) ने बताया है कि आगराजिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की नियुक्ति, इंदिरा आवास आवंटन एवं विधायक निधि के दुरुपयोग के मामले में तत्कालीन अधिकारियों सहित 16 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। जांच में प्रथम दृष्टया सभी दोषी पाए गए हैं। पत्रावली शासन को भेज दी गई है। अब शासन स्तर से कार्रवाई शुरू होगी।
इसे भी पढ़े 2021 में ऑनलाइन आंगनवाड़ी भर्ती में पैसे लेकर मेरिट में डाला जा रहा नाम नियम हुए तार तार
किन किन पर हुई एफआईआर दर्ज
सतर्कता अधिष्ठान के निरीक्षक सुनील कुमार की रिपोर्ट के आधार पर तत्कालीन सीडीओ चंद्रशेखर सिंह, तत्कालीन सी डी पी ओ उमेश त्यागी, सेवानिवृत्त सी डी पी ओ सैलजा सिंह चौहान, जया श्रीवास्तव, मकुंतला, आशीष कुमार, सुपरवाइजर शीला भारती, नुजहत परवीन, शारदा, आंगनवाड़ी कार्यकत्री रजनी, प्रियंका, तत्कालीन प्रबंधक छदामी सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ममता, तत्कालीन खंड विकास अधिकारी राधेश्याम, इंद्रपाल , राजेश कुमार एवं अनूप श्रीवास्तव पर मुकदमा दर्ज किया गया है
जनपद फरूखाबाद में फिर शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया
जनपद में ऑनलाइन आंगनवाडी भर्ती प्रक्रिया दुबारा शुरू की गयी है आर्थिक आरक्षण तय न होने के कारण अंतरिम मेरिट सूचि पर रोक लगायी गयी थी अव आवेदन दुबारा शुरू किये गए है
आवेदन करने की विस्तृत जानकारी
आवेदान शुरू होने की तिथि | 14/09/2021 |
आवेदन करने की अंतिम तिथि | 04/10/2021 |
आवेदन करने के लिए | क्लिक करे |
जनपद में अलग अलग क्षेत्रों में पदों की स्थिति