आंगनवाड़ी न्यूज़सहारनपुर

फैमिली आईडी बनाने मे लापरवाह डीपीओ का वेतन रोका,नोटिस जारी

आंगनवाड़ी न्यूज़

शासन के निर्देश पर अब बाल विकास विभाग द्वारा लोगो की फैमिली आईडी बनाई जाएंगी। इसको लेकर शासन द्वारा पूर्व मे आदेश जारी किए गए थे लेकिन विभाग द्वारा इस कार्य मे रुचि न लेने पर सख्त कार्यवाही की गयी है। जिसमे जिले के डीपीओ पर गाज गिरी है।

सहारनपुर जिले के नवीन सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। इस बैठक मे डीएम मनीष बंसल ने दिव्यांगजन, प्रोबेशन एवं समाज कल्याण अधिकारी को सभी लाभार्थियों की फैमिली आईडी बनाने के लिए निर्देश दिए है।

जिलाधिकारीने समीक्षा बैठक करते हुए फैमिली आईडी बनाने मे लापरवाही बरतने पर जिला कार्यक्रम अधिकारी पर नाराजगी जताई है। इसको लेकर डीएम ने डीपीओ का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी से कहा है कि जिन पात्र लाभार्थी के पास राशन कार्ड नहीं है उनका राशन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।

सभागार मे आयोजित बैठक में डीएम ने डीडी कृषि को किसान सम्मान निधि का लाभ ले रहे किसानों और जिनका राशन कार्ड नहीं है उनकी सूची तैयार करते फैमिली आईडी बनवाना सुनिश्चित करें। साथ ही फैमिली आईडी बनाने से जुड़े सभी विभाग दिये गए लक्ष्य के अनुसार आईडी बनाने के कार्य में तेजी लाएं

डीएम मनीष बंसल ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक मे प्रोबेशन एवं समाज कल्याण अधिकारी को भी सभी लाभार्थियों की फैमिली आईडी बनाने के निर्देश दिए है। और जिला कार्यक्रम अधिकारी को इस कार्य मे वेतन रोकने और कारण बताओ नोटिस जारी करने के बाद इस कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles