सीडीपीओ ने साडी ,वेट मशीन और पोषाहार का दबा रखा स्टॉक ,महीनो से तरस रही आंगनवाडी
आंगनवाडी न्यूज़
संत कबीर नगर जनपद के सेमरियावां ब्लॉक के कैम्पस में चल रहे बाल विकास परियोजना कार्यालय का खंड विकास अधिकारी ने बुधवार को निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में आंगनवाडी केन्द्रों पर वितरण किये जाने वाले पोषाहार का अधिक मात्रा में जमा स्टॉक मिला कार्यालय के गोदाम में फरवारी माह का पोषहार मिला है जो अभी तक आंगनवाडी केन्द्रों तक नही पंहुचा है । इसके कारण खंड विकास अधिकारी ने नराजगी जाहिर करते हुए सीडीपीओ को फटकार लगायी और तत्काल वितरण करने का निर्देश दिया। इस कार्यालय में वेट मशीन व साड़ी का स्टाक भी पड़ा हुआ मिला है।
ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार मणि ने बाल विकास परियाजना कार्यालय में वेट मशीन, साड़ी व पोषहार के स्टाक रजिस्टर का निरीक्षण किया। विनोद कुमार को इस निरीक्षण के दौरान भारी संख्या में वेट मशीन व आंगनवाडी कार्यकर्त्रियों को दी जाने वाली साड़ी का स्टाक पड़ा हुआ मिला। खंड विकास अधिकारी ने गोदाम को खोला तो सैकड़ों बोरी लाभार्थियों को दिए जाने वाला पोषाहार पड़ा हुआ था। इस पोषाहार से बदबू आ रही थी। इसका कारण जानने के लिए सीडीपीओ से पूछा कि ये कब का स्टाक है तो सीडीपीओ ने बताया कि यह फरवरी माह का पोषाहार है। इस पर खंड विकास अधिकारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए एडीओ आईएसबी से विभाग को पत्र लिखने का निर्देश दिया। पोषाहार के गोदाम में बदबू के चलते वंहा खड़ा होना भी मुश्किल था। पोषाहार की बदबू से लग रहा है कि राशन अब खाने लायक नहीं बचा है। इस पोषहार को खाने से बच्चों को भारी नुकासन हो सकता है। गोदाम में चूहों के बिल बनाने से राशन की कई बोरी मिट्टी के नीचे ही दब गई है।
ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी ने वेट मशीन व साड़ी का स्टॉक गोदाम में मिलने पर सीडीपीओ रागनी गौड़ को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि वेट मशीन व साड़ी का वितरण तीन दिन में कर दें। अगर यह स्टॉक तीन दिन बाद भी मिलता है तो आपके खिलाफ कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र लिखा जाएगा।
शासन की ओर से बाल विकास परियोजना के ब्लॉक क्षेत्र में कार्यरत 237 आंगनवाडी कार्यकर्त्रियों को वितरण के साड़ी भेजी गयी थी । लेकिन आंगनवाडी कार्यकर्त्रियों ने सीडीपीओ पर विभागीय साड़ी को बेचने का आरोप लगाया है । आंगनवाडी कार्यकर्त्रियों का कहना है कि सीडीपीओ द्वारा आंगनवाडी वर्करो से साडी की एवज में 200 रुपए की मांग की जा रही है। काफी आंगनवाडी कार्यकर्त्रियां सीडीपीओ के दबाव के चलते 200 देकर साड़ी खरीद रही हैं।
इस सम्बन्ध में सेमरियावां ब्लॉक की सीडीपीओ रागनी गौड़ का कहना है कि शासन द्वारा दी गयी साड़ी का फ्री वितरण किया जा रहा है। किसी भी आंगनवाडी कार्यकर्त्री से एक भी पैसा नहीं लिया गया है।
गोद लिए गये अधिकारियो के केंद्र बदहाल, आंगनवाडी खुले में पढ़ाने को मजबूर
कानपुर नगर प्रथम की परियोजना में सेक्टर फजलगंज में प्रताप गंज -2 के आंगनवाड़ी केंद्र को जनपद के समाज कल्याण अधिकारी द्वारा गोद लिया गया था लेकिन अधिकारियों द्वारा गोद लेने के बाबजूद भी आंगनवाड़ी केंद्रों की स्थिति बदहाल है आंगनवाड़ी कार्यकत्री को केंद्र से बाहर बैठकर संचालित किया जा रहा है आंगनवाड़ी भवन जर्जर स्थिति में है भवन का फर्श टूटा हुआ है बरसात होने पर पानी भर जाता है जिससे आंगनवाड़ी भवन का फर्श कीचड़ में तब्दील हो जाता है दीवारों और छत में सीलन भी आई हुई है छत का पलास्टर भी टूट रहा है जिसके कारण विषेले कीड़े मकोड़े आने की संभावना बढ़ गयी है अगर अधिकारियों द्वारा गोद लिए गए केंद्रों की स्थिति का ये आलम है तो आम आंगनवाड़ी भवनों का क्या हाल होगा
आंगनवाडी केन्द्रों की बदहाली का वायरल विडियो