आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी भर्ती न्यूज़महाराजगंज

aanganwadi bharti update: प्रदेश मे आंगनवाड़ी भर्ती न होने और रिटायर करने से बाल विकास विभाग की योजनाएं हुई प्रभावित

आंगनवाड़ी भर्ती न्यूज

महराजगंज प्रदेश मे आंगनवाड़ी वर्करो की भर्ती न होने से बाल विकास विभाग मे समस्याए बढ़ रही है 2021 के आदेश के बाद 2023 मे भी शासन द्वारा आंगनवाड़ी भर्ती का नोटिफ़िकेशन जारी हो चुका है लेकिन चुनाव आयोग द्वारा आचार संहिता लागू होने के कारण भर्ती की डेट जारी नहीं की गयी है जिसकी वजह से इसका खामियाजा आंगनवाड़ी केन्द्रो के बच्चो को उठाना पड़ रहा है।

जनपद मे बाल विकास विभाग द्वारा 3164 आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। इन आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नियमानुसार 5264 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, सहायिका और मिनी आंगनबाड़ी को नियुक्त होना चाहिए लेकिन तीन वर्ष पहले 62 वर्ष पूर्ण होने पर लगभग 69 आंगनवाड़ी वर्करो को रेटायर कर दिया गया था जिससे विभाग के सामने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों को सही तरीके से संचालन की समस्याए खड़ी हो गई है। एक काफी लंबे अरसे से आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की नई भर्ती नहीं होने से ये समस्या जस की तस है। जिसकी वजह से जिले में हालत यह है कि मजबूरी में 100 से अधिक कार्यकर्त्रियां दो-दो केन्द्र का जिम्मेदारी संभाल रही हैं। वहीं दूसरी ओर तमाम कार्यकत्रियों के पास बीएलओ की जिम्मेदारी होने से परेशान हैं।

इस संबंध मे डीपीओ दुर्गेश कुमार का कहना है कि जिले में कार्यकर्त्रियों, सहायिकाओं के तमाम पद खाली हैं।आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की कमी के चलते से किसी तरह मजबूरीवश काम चलाया जा रहा है। लेकिन नई भर्ती होने से नए वर्करो के आने पर विभागीय समस्याओं का समाधान धीरे-धीरे हो जाएगा। सरकार द्वारा गर्भवती, धात्री महिलाओं और बच्चों को पोषाहार मुहैया कराने की व्यवस्था बनाई जा रही है।

इससे पहले जनपद के 3164 आंगनबाड़ी केन्द्रों में 5316 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, सहायिका व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां कार्यरत थीं। लेकिन इनमें से 52 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां व 17 सहायिका ऐसी थीं। जिनकी उम्र 62 वर्ष से ऊपर हो चुकी थीं। इनकी सेवा समाप्त होने के बाद कई कार्यकर्त्रियों को एक से अधिक दूसरे केन्द्र की जिम्मेदारी दी गई है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!