आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी भर्ती न्यूज़

Aanganwadi bharti update : बाल विकास में नए नियमो के साथ आंगनवाडी कार्यकत्री के पदों पर आवेदन शुरू ,

आंगनवाड़ी भर्ती न्यूज़

उत्तर प्रदेश में बाल विकास विभाग में 52 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पदों पर नए नियमानुसार सीधी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी है। राज्य में आंगनवाडी कार्यकत्रियों के कुल एक लाख 89 हजार 836 पद सृजित हैं, जिनमें से 60 साल की उम्र पूरी होने पर सेवानिवृत्ति, देहांत और अन्य कारणों से लगभग 52 हजार पद रिक्त चल रहे हैं। अवगत हो कि वर्ष 2012 के बाद से प्रदेश कोई भर्ती न होने से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के पद खाली चल रहे हैं और इन पदों के रिक्त होने की वजह से आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन भी बाधित हो रहा है।

शैक्षिक योग्यता

 उत्तरप्रदेश शासन द्वारा जारी 2021 के भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की सीधी भर्ती के लिए अभी तक 10वीं पास होना शैक्षिक योग्यता निर्धारित थी लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव भी किए गये है। अब आंगनवाडी के पदों पर आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता इण्टर निर्धारित की गयी है। पोषण मिशन 2.0 की नयी गाईड लाइन्स के तहत भर्ती के लिए आंगनवाडी कार्यकत्री के लिए शैक्षिक योग्यता इण्टरमीडिएट कर दी गई है। आंगनवाडी भर्ती में दस्तावेज द्वारा अर्जित नम्बरों के आधार पर मेरिट तैयार होगी।

आंगनवाडी भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन पढने के लिए क्लिक करे

आवेदन करने से पूर्व ये मानक भी जरुर पढ़े

आंगनवाडी भर्ती में आवेदन कर्ता को उसी जिले का मूल निवासी होना जरूरी है जिसमे वो आवेदन करना चाहता है । इसके लिए अभ्यर्थी के लिए 21 से 35 वर्ष की आयु सीमा है। आंगनवाडी भर्ती में विधवा, फिर परित्यक्ता और उसके बाद गरीब परिवार की महिला को वरीयता दी जाती है। साथ ही अलग अलग जगह पर जातीय आरक्षण भी लागू होता है।

आंगनवाडी के पदों पर आवेदन करने के लिए क्लिक करे

वर्तमान समय में इतना मिलता है मानदेय

उत्तरप्रदेश में वर्तमान समय में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 6000 रुपये मासिक मानदेय, 1500 मासिक केन्द्र से प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जिसमे केंद्र सरकार द्वारा 4500 रुपए और उत्तरप्रदेश राज्य सरकार द्वारा मात्र 1500 रुपए दिए जाते है

उत्तर प्रदेश के लगभग एक लाख 37 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों पर ही कार्यकत्रियां कार्यरत हैं और 52 हजार पदों पर भर्ती न होने की वजह से एक-एक आंगनवाडी कार्यकत्री पर कई-कई केंद्रों का चार्ज दिया गया है, जिसकी वजह से केंद्रों का भलीभांति संचालन नहीं हो पा रहा है। साथ ही इन आंगनवाडी कार्यकत्रियों को एक केंद्र से दूसरे केंद्र पर आने-जाने पर कोई यात्रा भत्ता भी नहीं मिलता है।

आंगनवाडी पदों पर भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज की जानकारी के लिए क्लिक करे

बाल विकास पुष्टाहार के कार्यकारी निदेशक कपिल सिंह ने बताया कि अभी तक आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती में 10वीं पास शैक्षिक योग्यता निर्धारित थी। मगर बीते अगस्त में केन्द्र सरकार ने इसमें बदलाव करते हुए इसे 12वीं पास तय कर दिया है। शासन के मार्गदर्शन में विचार-विमर्श के बाद प्रस्ताव तैयार किया गया है। केंद्र के इन निर्देशों के अनुपालन में चयन प्रक्रिया तय की जा रही है।

आंगनवाडी कार्यकत्री के कार्यो व भर्ती की अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!