आंगनवाड़ी न्यूज़मथुरा

Aanganwadi news: बच्चो के वजन तोलने को लेकर डॉक्टर आंगनवाड़ी पर भड़की ,दोनों मे हुई जमकर बहसबाजी

आंगनवाड़ी खबर

मथुरा जनपद के डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक मे उन्होने कहा कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का वजनमाप के लिए वजन मशीन उपलब्ध कराई जाएगी। जिससे कुपोषित व अति कुपोषित बच्चो की माप सही हो सके।

डीएम ने बताया कि पोषण माह सितंबर में आयोजित किया गया था जिसमे प्रभावी स्तनपान संपूरक आहार, स्वस्थ बालक प्रतिस्पर्धा, पोषण, पढ़ाई, स्वस्थ दिनचर्या आदि पर ध्यान केंद्रित करते हुए पोषण में सुधार लाने को पोषण माह मनाया गया है।

ये भी पढे …. लेखपाल ने किया जिंदा आंगनवाड़ी को मृत घोषित

मथुरा जिले के साँख क्षेत्र मे स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिविर में बच्चों के वजन तौलने को लेकर महिला चिकित्सक और आंगनबाड़ी कार्यकत्री में जमकर बहसबाजी हो गई। जिसमे आंगनवाड़ी कार्यकत्री ने डॉक्टर पर अभद्रता का आरोप लगाया है। वही दूसरी ओर महिला चिकित्सक ने बात न मानने पर कहासुनी होने का कारण बताया है ।

साँख क्षेत्र मे मगोर्रा गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया था । इसमे बच्चो का वजन लिया जाना था जब आंगनबाड़ी कार्यकत्री घरों से छोटे-छोटे बच्चों को लेकर शिविर में वजन कराने पहुंचीं। तो वहा मौजूद महिला डॉक्टर से वजन तोलने को लेकर विवाद हो गया । आंगनबाड़ी कार्यकत्री का कहना है कि महिला चिकित्सक राजेश चौधरी ने उनसे अभद्रता की। और उस शिविर से भगाने की धमकी भी दी थी ।

जबकि इस संबंध मे आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीलम देवी ने बताया कि मैं इस शिविर मे अपने केन्द्रो के छोटे-छोटे बच्चों का वजन करने के लिए आई थी। लेकिन मेरे पहले आने के बाद भी डॉक्टर अन्य बच्चो का वजन पहले करने लगी इसके बाबजूद भी मैंने उनसे कहा कि आप छोटे बच्चों का वजन पहले कर लो। इतनी सी बात कहने पर वो भड़क गयी और महिला चिकित्सक ने मुझे अपशब्द कहते हुए अभद्र व्यवहार किया है। इस बारे मे आंगनवाड़ी वर्कर ने उच्चाधिकारियों से चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

लखनऊ के ईको गार्डन मे आंगनवाड़ी वर्करो ने किया आर या पार का ऐलान

इस बारे मे डॉक्टर राजेश देवी चौधरी का कहना है कि शिविर के दो कमरों में बच्चों के वजन की माप ली जा रही थी। तभी मैंने आंगनबाड़ी कार्यकत्री नीलम से बच्चों को कमरे में लाने के लिए कहा था । इसी बात पर उन्होंने बच्चो को कमरे में लाने से मना कर दिया। इस मामले को लेकर दोनों मे कहासुनी हो गई। लेकिन आंगनवाड़ी द्वारा लगाए गए अभद्रता का आरोप बिलकुल निराधार है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!