Aanganwadi news: आंगनवाड़ी केंद्रों पर होगा श्रीअन्न से बने लड्डू का वितरण
आंगनवाड़ी न्यूज
अयोध्या बाल विकास विभाग द्वारा संचालित\आंगनबाड़ी केंद्रों पर 6 माह से 6 वर्ष तक के कुपोषित बच्चाों के लिए श्री अन्न से बने लड्डू का वितरण होगा। जनपद के मसौधा ब्लाक के पांच आंगनवाड़ी केंद्र को इसके पायलट प्रोजेक्ट के रूप में चुना गया है। इस काम का जिम्मा हारवेस्ट प्लस नाम की संस्था को दिया गया है। मंगलवार को निदेशालय द्वारा स्वीकृति मिलने पर 05 ऑगनबाड़ी केन्द्र को अंगीकृत कर श्री अन्न (देशी घी एवं मिलेट) से बने लड्डू नियमित रूप से उपलब्ध कराने के प्रस्ताव का शुभारम्भ किया गया है ।
आंगनवाड़ी केंद्रों पर आने वाले बच्चो के स्वास्थ्य की स्थिति अन्य से बेहतर
वीडियो देखे…..
पूरे जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले 6 महीनों में इन लड्डुओ का वितरण शुरू कर दिया जाएगा ।मंडलायुक्त गौरव दयाल ने मसौधा ब्लाक के आँगनबाड़ी केन्द्र पुराकलन्दर माधवपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में आंगनबाड़ी केन्द्रों पर कुपोषित बच्चों के लिए अब मिलेगा श्री अन्न एवं देशी घी से बना कुकीज एवं लड्डू योजना का शुभारम्भ किया। साथ ही हारवेस्ट प्लस संस्था ने पांच ऑगनबाडी केन्द्र को गोद लिया और इन आंगनवाड़ी केन्द्रो के सभी कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों एवं अल्प वजन के बच्चों को देशी घी एवं श्री अन्न (मिलेट्स) से निर्मित कुकीज एवं लड्डू के पैकेट का वितरण किया ।
ये भी पढे … साली को कार्यकत्री बनाने के लिए 40 हजार दिये ,सीडीपीओ हुए गिरफ्तार क्लिक करे
इस संस्था के प्रोग्राम मैनेजर स्वाधीन पटनायक एवं प्रतीक ने रोडमैप प्रस्तुत करते हुए बताया कि अभी उन्होंने 05 ऑगनबाडी केन्द्रों को अगीकृत किया है।और अभी जल्दी आगामी 02 माह में 20 ग्रामों को भी अंगीकृत करेंगे और 06 माह में पूरे जनपद की सभी ग्राम सभा के आँगनबाड़ी केन्द्रों को अगीकृत कर सभी अतिकुपोषित, कुपोषित एवं गंभीर अल्प वजन के बच्चों के लिए श्री अन्न एवं देशी घी से निर्मित खाद्यय सामग्री एवं प्री स्कूल किट एवं खिलौने आदि उपलब्ध कराये जाएंगे ।
ये भी पढे …. डाक विभाग हुआ हाइटेक सारी सुविधाए ऑनलाइन क्लिक करे
इस कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी, अजय कुमार त्रिपाठी ने किया किया । इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी मसौधा, पूराबाजार, सोहावल मिल्कीपुर, शहर, बीकापुर एवं हैरिंग्टनगंज तथा बड़ी संख्या में आगनबाड़ी कार्यकत्रिया-सहायिकाएं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक, प्राथमिक विद्यालय के बच्चे एवं ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासी भी उपस्थित थे।
ये खबर आपको कैसी लगी ,या आपके मन मे आंगनवाड़ी के संबंध में कोई प्रश्न हो या जानकारी हो तो हमे कमेंट करके जरूर बताएं