Aanganwadi news : आंगनवाड़ी बोली जैसा राशन मिलेगा वैसा वितरण करेंगे , राशन की गुणवत्ता को देखना शासन का काम
आंगनवाड़ी न्यूज
औरैया जिले मे धनऊपुर के आंगनबाड़ी केन्द्र पर लाभार्थियो को वितरण किए जाने वाले चावल की गुणवत्ता को लेकर अभिभावकों ने आपत्ति की है इन अभिभावकों का कहना है कि आंगनवाड़ी केन्द्र से मिलने वाला चावल खाने योग्य नहीं है। जब इस मामले पर इस केंद्र पर नियुक्त आंगनबाड़ी कार्यकत्री ने बताया कि कोटेदार से जो चावल प्राप्त हुआ है उसी का वितरण किया गया है अब इसमे हम क्या कर सकते है।
धनऊपुर ग्राम मे आंगनवाड़ी कार्यकत्री सुमन देवी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किया जाता है केंद्र के लाभार्थियो को शासन द्वारा दाल चावल तेल का वितरण होता है चार दिन पहले इस केंद्र पर चावल का वितरण किया जा रहा था ये चावल कोटेदार द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र पर उपलब्ध कराया गया गया था लेकिन चावल की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र पर बच्चों के लिए आए राशन में खराब चावल का वितरण किया जा रहा है।
अक्तूबर माह से दिसंबर 2023 माह तक गतिविधियो का कलेंडर देखे
जबकि गाँव मे संचालित इस आंगनवाड़ी केंद्र पर नियुक्त कार्यकत्री सुमन देवी का कहना है कि उनके केंद्र पर 75 बच्चे पंजीकृत हैं। लेकिन फिर भी कोटेदार द्वारा केंद्र के बच्चो के अनुसार पूरा राशन नहीं दिया जाता है। इस माह की 15 तारीख को 75 बच्चो के सापेक्ष सिर्फ 50 बच्चों का चावल दिया गया था। बाकी अन्य बच्चो को भी संतुष्ट करने के लिए 50 बच्चो के राशन को बराबर मात्रा में सभी 75 बच्चों को वितरित किया गया है । रही बात चावल की गुणवत्ता की तो ये काम कोटेदार व शासन का है हमे जैसा राशन कोटेदार द्वारा दिया गया है । वैसा ही केंडो के बच्चो मे वितरण कर दिया है।
इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी वीरेंद्र कुमार से बात हुई तो उन्होने बताया कि आंगनवाड़ी केन्द्रो पर राशन कम आ रहा है या इसकी गुणवत्ता खराब है इसकी उन्हें जानकारी नहीं है। अगर यदि राशन कम आ रहा है या चावल की गुणवत्ता खराब है तो इस मामले की पूर्ण जांच की जाएगी ।