आंगनवाड़ी न्यूज़मुरादाबाद

Aanganwadi news update: पोषण माह अभियान रेंकिंग मे पूर्वांचल की हालत बेहद खराब

आंगनवाड़ी न्यूज

मुरादाबाद प्रदेश सरकार पुष्टाहार वितरण में गड़बड़ी को रोकने के लिए ओटीपी व्यवस्था लागू कर रही है। अब आंगनवाड़ी केन्द्रो पर पंजीकृत लाभार्थियों के मोबाइल नंबर पर ओपीटी आएगा। इससे लाभार्थियो को सूचना मिल जाएगी कि आंगनवाड़ी केन्द्रो पर आपका पुष्टाहार वितरण हो चुका है इस व्यवस्था के बाद पुष्टाहार वितरण में कोई गड़बड़ी नहीं हो ।

जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति सिंह का कहना है कि वर्तमान समय मे जिले में लगभग 2700आंगनबाड़ी संचालित किए जा रहे है। इन केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों व गर्भवती महिलाओं को दलिया, रिफाइंड, दाल,पुष्टाहार के रूप में दिया जाता है।आंगनबाड़ी वर्कर को पोषाहार का उठान ओटीपी से कराने और बच्चों व महिलाओं को ओटीपी से वितरण की व्यवस्था लागू की जा रही है।

पोषण माह रैंकिंग मे जिलो की स्थिति

पोषण माह में विभिन्न तरह की गतिविधि संचालित करने वालों जिलों की रैंकिंग में पूर्वांचल के जिलों की स्थिति बेहद खराब है। प्रदेश में एक से 30 सितंबर, इसके बाद दो अक्टूबर तक पोषण माह अभियान चलाया गया। इस अवधि मे आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियां कराई गईं। शासन की तरफ से जनपदवार सर्वाधिक गतिविधि करने वाले जनपदों की रैंकिंग जारी की गई है। जिसमे गोरखपुर को पहला और श्रावस्ती सबसे अंतिम पायदान पर है।

पूर्वांचल के दस जनपदों में कोई भी से टाप टेन में जगह नहीं बना सका है। पूर्वांचल में गाजीपुर की रैकिंग बेहद खराब होने के कारण 72वें स्थान पर है।

जनपद रैंकिंग
वाराणसी 12
सोनभद्र 14
भदोही 23
बलिया 28
आजमगढ़ 38
जौनपुर 41
मीरजापुर 43
चंदौली 46
मऊ49
गाजीपुर 72

मुरादाबाद मंडल मे मुरादाबाद जिले को मिला पहले स्थान

राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान कराए गए जागरूकता कार्यों में विभिन्न तरह की गतिविधि संचालित करने के मामले में मंडल का मुरादाबाद जिला पहले स्थान पर आया है। जबकि दूसरे स्थान पर श्रावस्ती व तीसरे स्थान पर मुरादाबाद मंडल के अमरोहा जिला को मिला है। जबकि मुरादाबाद मंडल का संभल (रैंकिंग 51.68) जिला दस सबसे खराब जिलो में पहले स्थान पर है। प्रदेश के दस खराब जिलों में बरेली जिला दसवें स्थान पर आया है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रीति सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत जिले में एक लाख 18 हजार गतिविधियां कराई गई थी। इन गतिविधियों को संचालित करने में मुरादाबाद जिले को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। वहीं मुरादाबाद मंडल के अमरोहा जिले को तीसरे स्थान मिला है।

पोषण माह के तहत होने वाली गतिविधियां

प्रदेश सरकार की तरफ से एक से 30 सितंबर तक राष्ट्रीय पोषण माह अभियान चलाया गया था। जिसमें एनीमिया जांच, दवा वितरण, जागरूकता रैली, गोदभराई, अन्न प्राशन, टीकाकरण की वोकल फॉर लोकल(क्षेत्रीय अनाज से बनी रेसीपीज,लोकल खिलौनो को प्रोत्साहन),पोषण जागरूकता रैलियां,गोदभराई,अन्नप्राशन, टीकाकरण इत्यादि की गतिविधियां संचालित की गई थी अभियानके तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाते थे। इसके अलावा केंद्र पर विभिन्न आयोजनों के माध्यम से लोगों को लाभान्वित किया गया था। इस कार्यक्रम को दो अक्टूबर तक बढ़ाया गया था।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *