आंगनवाडी भर्ती 2022 नयी अपडेट योग्यता, दस्तावेज की पूर्ण जानकारी
आंगनवाडी भर्ती
विधानसभा चुनाव ख़त्म हो चुके है अब उत्तरप्रदेश में 2021 में आई आंगनवाडी भर्ती प्रकिया को अब आगे बढाया जा सकता है लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती आसान नहीं दिख रही। एक साल पहले जनवरी 2021 में आंगनवाडी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया गया था जिसमे लगभग प्रदेश में 55 हजार आंगनवाडी के पद रिक्त है
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आरक्षण की स्थिति स्पष्ट न होने के कारण अब तक भर्ती की रफ्तार सुस्त है। पिछले साल जून 2021 में जिले में ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया शुरू की गयी थी जिसमे एक बड़ी संख्या में महिला आवेदकों ने आवेदन किया था लेकिन ये भर्ती प्रकिया आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आवेदन न लिए जाने के कारण स्थगित करनी पड़ी इस सम्बंद में कुछ लोगो ने कौर्ट में याचिका दायर कर दी थी जिसमे कौर्ट ने नियमो का हवाला देते हुए भर्ती में नियमो का पालन करने को कहा इसी बीच विधानसभा चुनाव के आचार सहिंता लग गयी और भर्ती प्रक्रिया ठन्डे बस्ते में चली गयी
ये भी पढ़े ….आंगनवाडी सुपरवाइजर केसे बने
वर्तमान स्थिति को देखते हुए नए सिरे से चयन प्रक्रिया कराने के लिए विज्ञप्ति जारी की जा सकती है। इसलिए विधानसभा चुनाव के बाद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पदों पर चयन प्रक्रिया कराने पर अधिकारियों में सहमति बनी है दिसंबर में चयन प्रक्रिया पूरी कराने की बात अधिकारियों ने कही थी जिनकी भर्ती प्रक्रिया संबंधित फाइल शासन स्तर पर लंबित है। ऐसे में स्टाफ के अभाव में इन आंगनबाड़ी केंद्रों को दूसरे केंद्रों से अटैच करके योजनाओं को लक्ष्य जैसे-तैसे पूरा कराया जा रहा है।
आंगनवाडी की कमी की वजह से बच्चों को कुपोषण से निजात दिलाने का कामकाज प्रभावित हो रहा है, आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं। जिनमें गरीब व मध्यम वर्गीय परिवारों के बच्चों को बुनियादी शिक्षा मिलती है। बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए सरकार की ओर से पुष्टाहार दिया जाता है। इसके अलावा किशोरी, गर्भवती महिलाएं व धात्री महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर पुष्टाहार व परार्मश दिया जाता है।
आंगनवाडी भर्ती को लेकर विभाग अलर्ट
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भर्ती प्रक्रिया में बिचौलियों की सक्रियता को देखते हुए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग अलर्ट है। अफसरों के पास कई तहसीलों से दलालों द्वारा वसूली की शिकायतें मिल रही हैं। सभी जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आवेदकों से अपील की है कि कोई भी दलालों के चक्कर में न फंसे। यह भर्ती पूरी तरह से पारदर्शी तरीके से होगी। आवेदकों को मैरिट के आधार पर ही प्राथमिकता मिलेगी। उन्होंने कहा कि भर्ती के सम्बन्ध में अगर किसी आवेदक को कोई दिक्कत या जानकारी करनी है तो वह विकास भवन स्थित बाल विकास एवं पुष्टाहर विभाग के कार्यालय में पहुंचकर संपर्क कर सकता है।
सोशल मीडिया व फर्जी यूट्यूब चैनल से रहे सावधान
आंगनवाड़ी में कब भर्ती निकलती है कितना मानदेय मिलता है कैसे फॉर्म भरे जाते है इसकी जानकारी के लिए लोग घर बैठे अपने मोबाइल पर गूगल,फेसबुक और यूट्यूब की मदद लेते है लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगो ने आंगनवाड़ी बनने की इस चाह को अपनी कमाई का धंधा बना लिया है नॉकरी के नाम पर फर्जी वेबसाइट, यूट्यूब चैंनल और फेसबुक पेज बनाकर भर्मित न्यूज़ पोस्ट करते है जिससे ये महिलाएं न्यूज़ पढ़ने की लालसा में अपना नुकसान भी कर लेती है कुछ ठगी लोगो ने अपनी वेबसाइट में फर्जी लिंक लगा रखे है जिससे आवेदन के नाम पर फीस लेकर ठग लिया जाता है आंगनवाडी भर्ती व् अन्य किसी भी जानकारी के सम्बंद में विभाग की आधिकारिक पर नोटिफिकेशन देखे
आंगनवाडी भर्ती के सम्बन्ध में आदेश पढने के लिए क्लिक करे
आंगनवाडी भर्ती हेतु आवश्यक दिशा निर्देश
- · आवेदक सिर्फ अपने स्थानीय निवास के अंतर्गत क्षेत्र में ही रिक्त पद पर आवेदन कर सकता है ( निवास प्रमाण पत्र आवश्यक है)
- · आवेदक उत्तरप्रदेश का निवासी होना चाहिए
- · आरक्षित पद पर संबंधित आवेदक ही आवेदन कर सकता है
- · आरक्षित पद के लिए आवेदन हेतु आवेदक के पास संबंधित दस्तावेज होने अनिवार्य है (जाति प्रमाण पत्र,आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग प्रमाण पत्र
- · शहरी क्षेत्रों के लिए आय 56400.00
- · ग्रामीण क्षेत्रो में आय 460800.00
- · आंगनवाड़ी की नियुक्ति कुल आवेदन पर जिला स्तर से मेरिट के आधार पर होगी
- · तलाकशुदा व विधवा महिला को प्राथमिकता दी जाएगी
- · आवेदक की आयु 21 से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- · मेरिट स्नातक के आधार तक बनायीं जाएगी
- · 62 वर्ष पूर्ण होने पर आंगनवाड़ी के सेवाएं स्वतः समाप्त हो जायेंगी