आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाड़ी भर्तीलखनऊ

आंगनवाडी भर्ती में ews के कॉलम पर हाईकोर्ट ने सरकार से माँगा जवाब

आंगनवाडी न्यूज़

आंगनवाडी भर्ती पर हाईकोर्ट ने सरकार से माँगा जवाब

ऑनलाइन आंगनवाडी भर्ती में अर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के आरक्षणपर हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सरकार से पूछा है कि अर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण पर निर्धारित फार्म में इस कोटे का कॉलम है या नहीं। कोर्ट ने इस संबंध में सरकारी वकील के आग्रह पर खास तौर पर सरकार से निर्देश लेकर 21 सितंबर को पक्ष पेश करने को कहा है

याचिकाकर्ता दीपिका मिश्रा की याचि पर न्यायमूर्ति एआर मसूदी ने यह आदेश पर दिया है याचिका में ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए संबंधित फार्म में जिक्र न होना कहा गया है। याची के अधिवक्ता बृजेश कुमार तिवारी का कहना था कि आंगनबाड़ी, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत सहायिकाओं की भर्ती चल रही है इसके लिए 29 जनवरी के शासनादेश में ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आरक्षण देने का भी प्रावधान था। इसके बाद मांगे गए ऑनलाइन आवेदनों के कॉलम में ईडब्ल्यूएस वर्ग का कोई जिक्र नही था इस वर्ग के अभ्यर्थियों को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

अलीगढ़ में जल्द वितरण होंगे स्मार्ट फ़ोन

पहले चरण में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए 2912 स्मार्ट फोन आ गए हैं। इस महीने के अंत तक इनका वितरण शुरू होगा। विभागीय अफसर स्मार्ट फोन वितरण के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का डेटा तैयार कर रहे हैं।जनपद अलीगढ़ में कुल 3020 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। इनमें से कुछ पद खाली हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पर बच्चों के वजन मापने, कुपोषण मिटाने, पुष्टाहार वितरण, टीकाकरण व अन्य योजनाओं को क्रियान्वित करने की जिम्मेदारी होती है। योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए आनलाइन फीडिंग का काम नहीं हो पा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को रजिस्टर से काम करने में दिक्कत भी होती है। शासन ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्ट फोन देने का फैसला लिया है।आंगनबाड़ी कार्यकत्री जल्द ही वे स्मार्ट फोन से काम करती नजर आएंगी।शासन से इनके लिए 2912 स्मार्ट फोन की है पहली खेप आ गई है। सरकारी मानक के अनुसार एक फोन की कीमत करीब 10 हजार रुपये निर्धारित की गई है। जल्द ही इनका वितरण शुरू होगा। फोन की खरीद जेम पोर्टल द्वारा की गयी है इस योजना का मकसद आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तकनीक से लैस करना और इंटरनेट के दौर में दुनिया के साथ कदम मिलाकर चलना सिखाना है।

ये भी पढ़े आंगनवाड़ी को मिलने वाले स्मार्टफोन में क्या है खास

स्मार्ट फोन के फायदे
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा है कि आगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए स्मार्ट फोन मिल गए है। जल्द ही इनका वितरण होगा। पुष्टाहार के लिए ट्रैकर एप डाउनलोड कराया जायेगा लाभार्थियों हर डेटा कंट्रोल में होगा। कुपोषित बच्चों का आंकड़ा सुरक्षित होगा स्मार्ट फोन से आंगनबाड़ी केंद्रों से जुड़ी हर योजना व कार्यक्रम का ब्योरा तत्काल मिलेगा। कार्यकर्ताओं को रजिस्टर का वजन नहीं लादना पड़ेगा। ऑनलाइन बैठके भी घर से पूरी की जा सकेंगी एक एक बच्चे का रिकार्ड मोबाइल में सुरक्षित होगा। फोन से ही अफसरों से लेकर लोगों तक को पूरी अपडेट देंगी। वितरण के बाद कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण भी मिलेगा।


Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *