आंगनवाड़ी न्यूज़गोरखपुरसिद्धार्थनगरहाथरस

आंगनबाड़ी द्वारा अब गर्भवती-धात्री को मिलेंगी ये सलाह और सुविधा

आंगनवाडी न्यूज़

27 फरवरी से शुरू हो सकता है पल्स पोलियो अभियान

हाथरस  एसीएमओ डॉ विजेंद्र सिंह ने बताया है कि उत्तरप्रदेश शासन द्वारा जिले में पल्स पोलियो अभियान शुरु करने के संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। अब 27 फरवरी से जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुवात की जाएगी इस पोलियो अभियान में नवजात से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाई जाएगी।

अवगत हो वर्षो से चल रहा स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलिया अभियान नवजात शिशु से लेकर पांच वर्ष के बच्चों को पोलियो मुक्त करने के चलाया जाता है। इस अभियान में स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जगह-जगह आशा, आंगनबाड़ी वर्कर व स्वास्थ्य विभाग की अलग-अलग टीमों द्वारा बूथ आयोजित कर व घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाती है। देश और प्रदेश में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते शासन द्वारा 23 जनवरी से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान को रद्द कर दिया था। जिसके चलते यह पल्स पोलियो अभियान शुरु नहीं हो सका, लेकिन अब शासन द्वारा कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच एक बार फिर पल्स पोलियो अभियान चलाने का निर्णय लिया है। उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि 27 फरवरी से पल्स पोलियो अभियान की शुरुवात की जाएगी इस पोलियो अभियान के में नवजात शिशु से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलिया की ड्रॉप पिलाई जाएगी। जिससे बच्चों को पोलिया जेसी घातक बीमारी से सुरक्षा प्रदान की जा सकें। शासन से आदेश मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी अगले महीने से शुरु होने वाले पल्स पोलिया अभियान को सफल बनाने की तैयारी में जुट गए हैं। अवगत हो पिछला पल्स पोलियो अभियान कार्यक्रम 31 जनवरी 2021 में किया गया था।

आंगनवाडी न्यूज़ एप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करे

आंगनबाड़ी द्वारा अब गर्भवती-धात्री को मिलेंगी ये सलाह और सुविधा

गोरखपुर कोरोना संक्रमण के चलते आंगनवाडी केन्द्रों के बंद होने की दशा में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग पर गर्भवती और धात्री महिलाओं की देख रेख का पूरा दारोमदार आ गया है इसके लिए निदेशालय से जारी निर्देशों के अनुसार अब आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री गर्भवती व धात्री महिलाओ के घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क करेंगी। और इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां प्रथम त्रैमास की गर्भवती और धात्री महिलाओं को 5 अहम सलाह देंगी और सम्बंधित सुविधा दिलाने में मदद भी करेंगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि जिले में 54000 गर्भवती व धात्री महिलाओं के लिए पूरक पोषाहार आ रहा है। इन महिलाओं के यहां गृह भ्रमण के दौरान कार्यकर्त्री मास्क का इस्तेमाल करते हुए दो गज की दूरी और हाथों की स्वच्छता के नियम का कड़ाई से पालन करेंगी। और अगर आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री द्वारा घर पहुंचकर राशन वितरण के समय किसी गर्भवती व धात्री महिलाओं को कोविड या ओमिक्रान के लक्षण मिलते हैं तो इनकी तुरंत जांच करायी जाये

सिद्धार्थनगर में भी कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले के 3140 आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत 3.94 लाख लाभार्थियों में शामिल बच्चों, गर्भवती व धात्री महिलाओं को घर पर सूखा राशन दिए जाने के निर्देश दिए गये है और ये ड्राई राशन एक निर्धारित समय अवधि में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों की ओर से वितरण किया जायेगा

जिले में बाल विकास एवं पुष्टाहार के लिए 3140 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किये जाते हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन ने आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर चूका है । अब आंगनबाड़ी केन्द्रों के बंद होने से पंजीकृत बच्चों, गर्भवती और धाती महिलाओं को मिलने वाले सूखे राशन का वितरण होना भी जरुरी है इसीलिए शासन ने कोरोना संक्रमण की पूर्व की भाति इस बार भी लाभार्थियों को दिए जाने वाला सूखा राशन घर-घर वितरित करने का निर्देश जारी कर दिया है।

जिले के आंगनवाडी केन्द्रों में 3.94 लाख से अधिक लाभार्थी पंजीकृत हैं। और इन आंगनबाड़ी केंद्रों पर तीन से छह वर्ष तक के कुल 170806 बच्चे और छह माह के लाभार्थी 4052 हैं। जबकि छह माह से तीन वर्ष तक के बच्चों की संख्या 137533 है। अन्य लाभार्थियो में गर्भवती और धाती महिलाओं की संख्या 70990 कुपोषित और स्कूल न जाने वाली 14 वर्ष तक किशोरी की संख्या 11502 हैं। इस बड़ी लाभार्थियों की संख्या को राशन वितरण करना आंगनवाडी वर्करो की जिम्मेदारी है

हमारी आने वाली आंगनवाडी न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए allow के बटन पर क्लिक करे

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!