आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाडी प्री प्राईमरी न्यूज़आदेशनिर्वाचनप्रोत्साहन राशिप्रोत्साहन राशि न्यूज़मानदेय

30 हजार आंगनवाड़ी का होगा अक्टूबर में प्रशिक्षण, स्मार्टफोन न होने के कारण आंगनवाड़ी बीएलओ को तहसील से किया वापस

आंगनवाडी न्यूज़

उत्तरप्रदेश के सभी जिलो में आंगनबाड़ी केन्द्रों में शिक्षण कार्य एक अक्तूबर से प्रारम्भ किये जा सकते है इस सम्बंद में बाल विकास पुष्टाहार विभाग ने प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। नई शिक्षा नीति के तहत आंगनवाडी केन्द्रों पर तीन से छह वर्ष तक की उम्र की बच्चों के लिए प्री प्राइमरी की कक्षाएं शुरू की जानी हैं। उत्तरप्रदेश के 1.85 लाख केन्द्रों पर इसकी पढ़ाई होनी है।

पहले चरण में 1.15 लाख उन केन्द्रों से इसकी शुरुआत होगी, जहां केन्द्र स्कूल परिसर में बने हुए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग प्री प्राइमरी के लिए एक प्राइमरी शिक्षक को नोडल बनाएगा। यह शिक्षक अपनी कक्षाएं देखने के साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों में चल रही पढ़ाई पर भी नजर रखेगा। इसके लिए समग्र शिक्षा अभियान, बेसिक शिक्षा विभाग व बाल विकास पुष्टाहार विभाग मिल कर इसके लिए तैयारी कर रहा है।

आंगनवाडी में पढ़ाने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है और ‘प्ले वे किट’ की खरीद भी हो चुकी है। अभी तक 90 हजार आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है। वहीं बाकी बची 30 हजार कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण अक्तूबर में कराने की योजना है। और प्राइमरी शिक्षकों का प्रशिक्षण वर्तमान में चल रहा है

ये भी पढ़े ….आंगनवाडी केन्द्रों पर शिक्षण कार्य के लिए शिक्षको को दिया जा रहा है प्रशिक्षण

आंगनवाडी केन्द्रों पर पढने वाले बच्चो का पाठ्यक्रम भी तैयार किया जा चुका है यूनिसेफ की किताब पहल को भी राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ने प्री प्राइमरी के लिए तैयार कर दिया है। प्री प्राइमरी के लिए पाठ्यक्रम उम्र के हिसाब से होगा। तीन से चार साल, चार से पांच वर्ष और पांच से छह वर्ष के बच्चों के लिए अलग-अलग पाठ्यक्रम होगा।

पांच से छह वर्ष के बच्चों को कक्षा एक के लिए तैयार करने के लिए स्कूल रेडिनेस कार्यक्रम चलेगा। तीन महीने के माड्यूल में बुनियादी चीजें सिखाई जाएंगी। दो मॉड्यूल होंगे। एक में बच्चे पूरे वर्ष पढ़ाई करेंगे, दूसरे में तीन महीने की तैयारी के साथ बच्चों को प्राइमरी स्कूल में प्रवेश मिलेगा।

बिना एंड्राइड फोन आने पर आंगनवाडी को किया वापस

जनपद प्रतापगढ़ के  कुंडा में सोमवार को सभी बी एल ओ आंगनवाडी को तहसील बुलाया गया। लेकिन इन्ड्रायड फोन के बगैर आई आंगनवाडी को वापस भेज दिया जिससे आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों में आक्रोश है। निर्वाचन नामावली संशोधन में लगाए गए बीएलओ को निर्वाचन आयोग के जारी गरुणा ऐप लोड कर उसी पर जानकारी देने का निर्देश दिए गये है

कुंडा के आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने सीडीपीओ कार्यालय पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वह लोग सदैव से निर्वाचन का काम बीएलओ के रूप में करते आ रहे हैं। सोमवार को निर्वाचन संबंधी कार्यो के लिए उन लोगो को तहसील बुलाया। जब वह लोग पहुंची तो निर्वाचन आयोग के जारी गरुणा ऐप को लोड करने को उनसे फोन मांगा गया। जब उन लोगो ने साधारण फोन दिया तो कहा गया की एन्ड्रायड फोन लाइये उसी मे लोड होगा, यह कहते हुए वापस कर दिया। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना है कि हमारे पास इतना मंहगा फोन नहीं है।

गोंडा के झंझरी ब्लॉक के अन्तर्गत रानी पुरवा जानकी नगर प्रथम पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों को एएनएम व आशा की लापरवाही से टीका नहीं लग पा रहा है। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री ने बताया कि एएनएम व आशा कई महीने से केन्द्र पर नहीं आ रही हैं। इससे गर्भवती महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिमाह बुधवार और शनिवार को केन्द्र पर टीका लगाने का नियम है इन केन्द्रों पर नवजात शिशुओ को हेपेटाइटस बी, बीसीजी, टिटनेस, खसरा, जापानी इंसेफ्लाइटिस, विटामिन ए, पोलियो, डीपीटी आदि टीके लगाये जाते है

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगनवाडी वर्करो को वितरित किये स्मार्ट फोन

गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार को बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की तरफ से पोषण अभियान के तहत गोरखपुर समेत सूबे के 51 जनपदों में आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को स्मॉर्टफोन वितरित किये ।इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से वर्चुअल आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को संबोधित भी किया

गोरखपुर जिले में 3948 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के लिए स्मार्ट फोन उपलब्ध करा दिए गए हैं। जनपद में यहां 3948 आंगनबाड़ी केंद्र हैं, जिनमें 3650 आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियां सेवाएं दे रही हैं। शेष पद रिक्त हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी हेमंत सिंह ने बताया कि रिक्त पदों पर नियुक्ति होने के बाद उन्हें भी स्मार्ट फोन उपलब्ध करा दिया जाएगा।

 वितरण का काम मंगलवार को लखनऊ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वर्चुअल संबोधन से शुरू किया गया गोरखपुर में विकास भवन सगाभार में लगभग साढ़े 11 बजे से कार्यक्रम शुरू हुआ । इस कार्यक्रम में डीएम विजय किरण आनंद एवं मुख्य विकास अधिकारी इंद्रजीत सिंह समेत कई लोग मौजूद रहें।

अब आंगनवाडी को हर महीने डेटा भरवाने के लिए 200 रुपये की धनराशि भी अलग से दी जाएगी। स्मार्ट फोन संचालन करने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को डेटा की भी जरूरत पड़ेगी। इसलिए मोबाइल में डेटा के लिए विभाग की तरफ से हर महीने 200 रुपये का डेटा भी मिलेगा वितरण के लिए विभाग की ओर से जिला स्तरीय टीम का गठित की गई थी ।

आंगनवाडी वर्करो को दिए जाने वाले मोबाइल में डेटा के सम्बंद आदेश जारी किया गया है

प्रोत्साहन राशि ही मानदेय वृद्धि है या अभी और भी बढ सकता है आंगनवाडी का मानदेय

माननीय मुख्यमंत्री जी आंगनवाडी वर्करो को संबोधित करते हुए कहा कि अभी हम पिछला बकाया मानदेय देने का प्रयास कर रहे है और जल्द ही आंगनवाडी के मानदेय को बढ़ाने का कार्य करेंगे लेकिन अभी भी मुख्यमंत्री ने ये स्पस्ट नही किया है कि मानदेय में वृधि की जाएगी या नही ? या ये प्रोत्साहन राशि ही मानदेय वृद्धि होगी

मानदेय में वृद्धि होगी या नही जानने के लिए विडियो देखे

आंगनवाडी वर्करो के मोबाइल वितरण पर आंगनवाडी संघठनो के पदाधिकारियों द्वारा दी गयी प्रतिकिया

मुख्यमंत्री द्वारा आंगनवाडी वर्करो को स्मार्टफोन वितरण पर आंगनवाडी यूनियनों द्वारा प्रतिक्रिया आई है जिसमे एक चैनल के माध्यम द्वारा बीजेपी प्रवक्ता और आंगनवाडी यूनियन की पदाधिकारी में बहस भी हुई जिसमे आंगनवाडी यूनियन के पदाधिकारी ने कहा कि क्या आंगनवाडी वर्करो को उनके कार्य व् क्षमता के अनुसार उनका मानदेय मिलता है ? क्या आंगनवाडी को समय के अनुसार परमोशन किया जाता है ?

विडियो देखे …. बीजेपी प्रवक्ता और आंगनवाडी यूनियन के बीच एक डिबेट

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles