आंगनवाड़ी न्यूज़मेरी कलम से

पांच साल तक उम्मीदों के भंवर में उलझी आंगनवाड़ी की स्थिति बदहाल , काम बढ़े लेकिन सेवा शर्तों में नही हुआ सुधार

आंगनवाड़ी समस्या

उत्तरप्रदेश में जब भी संविदा कर्मियों की सेवा शर्तों में सुधार की बात की जाती है उसमें एक नाम आता है आंगनवाड़ी वर्करों का चूंकि आंगनवाड़ी वर्कर न कोई संविदा कर्मी की श्रेणी में आती है और न ही इन्हें राज्य कर्मचारी में माना जाता है आंगनवाड़ी वर्करों की सेवा नियमावली एक मानदेय कर्मी के रूप में बनाई गयउ है जिनका चयन जिला स्तर द्वारा गठित कमेटी के आधार में किया जाता है जो बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के अधीन कार्य करती है

ये भी पढ़े … आंगनवाडी भर्ती और परमोशन की आस में बैठी हजारो महिलाओ को मिली मायूसी

वर्ष 2016 में एक बड़ा विकराल धरना देने के बाद तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा 800 रुपए की मानदेय बढ़ोत्तरी में अपने को ठगा महसूस करने वाली आंगनवाड़ी वर्करों ने 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सरकार को समर्थन देते हुए प्रदेश की योगी सरकार को बनाने में एक एहम भूमिका निभाई थी शायद आंगनवाड़ी वर्करों के मन एक उम्मीद थी कि आने वाली सरकार उनके मानदेय में अविश्वसनीय बढ़ोत्तरी करेगी लेकिन मात्र एक वर्ष बाद ही आंगनवाड़ी समझ चुकी थी कि बीजेपी सरकार को समझने में बहुत बड़ी भूल हो चुकी है क्योंकि निरंतर बढ़ते कार्यो को लेकर जंहा मन मे उदासीनता थी वन्ही मंच से अपने भाषणों में 120 दिन में सम्मानजनक मानदेय बढ़ोतरी का घोषणा पत्र जारी करने वाली सरकार मानदेय बढाने को लेकर ज्यादा सीरियस नही है

2017 से 2022 तक सरकार द्वारा बढ़ाये गए आंगनवाड़ी वर्करों के कार्यों का विश्लेषण

आंगनवाड़ी गतिविधिया में बढ़ोत्तरी

  • पोषण वाटिका में बीजो द्वारा सहजन पौधरोपण
  • कुपोषण के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम
  • पोषण माह मनाते हुए रैली निकालना
  • स्कूल न जाने वाली किशोरियों का सर्वे
  • गोदभराई करना
  • अन्नप्राशन मनाना
  • मिशन शक्ति योजना
  • संभव योजना
  • फायलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम
  • संचारी रोग नियंत्रण
  • वजन सप्ताह
  • सेम मेम के अंतर्गत बच्चो का सर्वे
  • स्तनपान माह
  • सीरो सर्वे
  • पोषण पखवाड़ा
  • इंद्रधनुष टीकाकरण
  • ऑनलाइन एम पी आर फीडिंग

अन्य विभागों के कार्यो में की गयी बढ़ोत्तरी

  • गोल्डन कार्ड बनवाने की जिम्मेदारी
  • कन्या सुमंगल योजना के फॉर्म भरने की जिम्मेदारी
  • निर्वाचन में बीएलओ की जिम्मेदारी

कोरोना महामारी में आंगनवाडी बनी फ्रंट लाइन वर्कर

  • निगरानी समिति में घर घर सर्वे की जिम्मेदारी
  • लोक डाउन में बाहर से आये लोगो के सर्वे की जिम्मेदारी
  • बाहर से आये लोगो को गांव के बाहर रोकने की जिम्मेदारी
  • कोरोना टीकाकरण की जिम्मेदारी
  • कोरोना टीकाकरण से छूटे लोगो का सर्वे करने की जिम्मेदारी

झूठे सम्मान के नाम पर धोखा मिला

  • यशोदा मैय्या का सम्मान झूठा
  • महिला शक्ति के नाम पर शोषण
  • नारी सम्मान के नाम पर अधिकारियों व सरकार द्वारा उत्पीड़न
  • छोटी छोटी गलतियों पर अधिकारियों द्वारा नोटिस जारी कर सेवा समाप्ति की धमकी

विभाग व सरकार के झूठे वादे

  • जनवरी 2021 से अब तक आंगनवाड़ी भर्ती का नतीजा शून्य
  • 2018 से आंगनवाड़ी प्रमोशन प्रक्रिया का नतीजा शून्य
  • पिछले पांच साल में मानदेय बढ़ोत्तरी शून्य
  • प्रोत्साहन राशि के नाम पर आंगनवाड़ी को क्या मिला
  • स्मार्टफोन के नाम पर आंगनवाड़ी को क्या मिला ??सिर्फ दिखावा
  • स्मार्टफोन में रिचार्ज के नाम पर राशि मिली शून्य
  • प्री प्राइमरी प्रशिक्षण का नतीजा शून्य
  • किराये के आंगनवाड़ी केंद्रों को अपना भवन कितना मिला शून्य
  • आंगनवाड़ी भवनों की स्थिति में कितना सुधार हुआ शून्य
  • आंगनवाड़ी केंद्रों पर फर्नीचर, खिलोनो की उपलब्धता में सुधार की स्थिति शून्य
  • किराये के आंगनवाड़ी केंद्रों को मिलना वाला भवन किराये की समय स्थिति बेहद निराशाजनक

सम्मान के नाम पर हुई अपमानित

  • लाभार्थियों के राशन वितरण में अभिभावकों से अपमानित
  • स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से अपमानित
  • सर्वे मे आशा वर्करों से अपमानित
  • राशन उठान में कोटेदार से अपमानित
  • राशन वितरण में प्रधानों की दखलंदाजी बढ़ी

आंगनवाड़ी की स्थिति 2017 से ज्यादा बदहाल हो चुकी है पिछले विधानसभा चुनाव से लेकर वतर्मान समय तक मुख्यमंत्री से लेकर विभागीय मंत्री और निदेशालय से भी आंगनवाड़ी वर्करों के मानदेय और इनके कार्य मे सुधार को लेकर बड़े बड़े वादे किए गए आदेश भी जारी किए गए लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है अगर 2017 में आंगनवाड़ी वर्करों के कार्यो की 2022 के कार्यो की तुलना की जाए तो असीमित कार्य बढ़ा दिए गए है लेकिन अगर मानदेय बढ़ोत्तरी की बात करे तो योगी सरकार 2018 से लगातार मानदेय वृद्धि को लेकर कई बार अपने भाषणों में वृद्धि की बात कहते रहे लेकिन अब तक कोई मानदेय बढ़ोत्तरी का पैसा किसी आंगनवाड़ी को नही मिला है

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles