आंगनवाड़ी न्यूज़आंगनवाड़ी भर्तीआंगनवाडी भर्ती न्यूज़

Anganwadi bharti Up 2022: उत्तरप्रदेश में 20 हजार पदों पर भर्ती ,योग्यता और दस्तावेज की पूर्ण जानकारी

आंगनवाडी भर्ती न्यूज़

उत्तप्रदेश में जल्द ही आंगनबाड़ी की भर्ती दो चरणों में की जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंगनवाडी भर्ती को जल्द शुरू करने के संकेत देते हुए कहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों और सहायिकाओं के 20,000 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अगले छह माह में पूर्ण की जाएगी

बाल विकास व पुष्टाहार विभाग द्वारा अब इन भर्तियों को दो चरणों में किया जाएगा। अवगत हो कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं की 2011 से भर्तियां नहीं हुई हैं जिसके कारण प्रदेश में आंगनवाडी के पदों पर रिक्त पदों की संख्या बढ़ गयी है दो वर्ष पूर्व 62 वर्ष पूर्ण कर चुकी आंगनवाडी वर्करो को रिटायर्ड कर दिया गया था जिसके कारण आंगनवाडी के रिक्त पदों की संख्या में बहुत बड़ा इजाफा हुआ प्रदेश में आंगनबाड़ी वर्करो के लगभग 55 हजार पद रिक्त हैं। मुख्यमंत्री के अनुसार पहले चरण में शुरुवात में आंगनवाडी के 20 हजार पदों पर भर्तियां की प्रक्रिया छह महीने के अंदर की जाएंगी और दुसरे चरण में बाकी बचे 35 हजार पदों को भरने की प्रक्रिया को एक वर्ष में पूर्ण किया जायेगा

जनवरी 2021 में बाल विकास विभाग ने 50 हजार पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था जिसके लिए अलग अलग जिलो में भर्ती करने की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी थी । अभ्यर्थियों से इसके लिए विभागीय पोर्टल से आवेदन लिया जा रहा था इस भर्ती प्रक्रिया में आर्थिक पिछड़ों को आरक्षण नहीं दिया जा रहा था। चूँकि पोर्टल में ews का कोलम नही था इसीलिए अभ्यर्थी इस पर प्रमाणपत्र अपलोड नहीं कर पा रहे थे। इससे नाराज होकर कुछ आवेदक कौर्ट चले गये नियमो की अनदेखी का हवाला देते हुए कोर्ट ने इस भर्ती प्रक्रिया में कोर्ट ने संशोधन करते हुए सरकार से भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण किये जाने की बात कही थी लेकिन भर्ती प्रक्रिया पूर्ण नही हुई

नलाइन आवेदन करने से पूर्व आवेदक विभागीय नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़े

नोटिफिकेशन पढने के लिए क्लिक करे

आंगनवाडी के पदों पर आवेदन करने के लिए योग्यता

  • सर्वप्रथम आवेदक सुनिश्चित करे कि सभी दस्तावेज तैयार होने चाहिए
  • आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के लिए न्यूनतम हाईस्कूल व आंगनबाड़ी सहायिकाओं के लिए न्यूनतम पांचवी कक्षा पास होना चाहिए।
  • आवेदक उत्तरप्रदेश का निवासी होना चाहिए
  • आवेदक जिस क्षेत्र से आवेदन कर रहा है उसी क्षेत्र का मूल निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए
  • आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सहायिकाओं के पद के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष है। 
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने पर मेरिट जारी की जाएगी इसी मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा
  • मेरिट तैयार करने में स्नातक तक के अंकों को शैक्षिक गुणांक में जोड़ा जाएगा लेकिन इससे ऊपर की योग्यता के लिए कोई अंक नहीं दिया जाएगा।
  • आवेदक के पास नोटिफिकेशन के अनुसार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के आधार पर आय प्रमाण पत्र होना चाहिए

ऑनलाइन आवेदन केसे करे

  • आवेदक विभागीय वेबसाइट पर दर्शाए गये जिले पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करें।
  • ऑनलाइन आवेदन पत्र हिन्दी भाषा में उपलब्ध है, जिसे आवेदिका द्वारा अंग्रेजी एवं हिन्दी(यूनीकोड) दोनों भाषाओं में भरा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन पत्र चार भागों में भरा जाएगा।
  • पंजीकरण के भाग-I में उम्मीदवार की व्यक्तिगत विवरण अंकित करेगी। विवरण प्रस्तुत करने पर, आवेदिका से दिए गए विवरण की जांच करने और आवेदन पत्र में अंकित विवरण को संशोधन, यदि कोई हो, करने के लिए कहा जाएगा। उसके पश्चात इस स्तर पर एक पंजीकरण संख्या उत्पन्न की जाएगी। आवेदिका को यह सलाह भी दी जाती है कि भविष्य के संदर्भो के लिए पंजीकरण नंबर को संभाल कर रखे ।
  • पंजीकरण के भाग- II में, आवेदिका को शैक्षिक योग्यता को भरना होगा। ग्रेड/सीजीपीए और प्रतिशत की गणना स्वचालित रूप से की जाएगी।
  • पंजीकरण के भाग- III में, आवेदिका को फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे। स्कैन की गई फोटों JPG,JPEG,PNG प्रारूप में होनी चाहिए और पहले अपलोड होनी चाहिए। फोटोग्राफ का डिजिटल आकार 20KB से अधिक नही होना चाहिए। आवेदिका द्वारा अपनी फोटों अपलोड करने के बाद अपने स्कैन किए हुए हस्ताक्षर को JPG,JPEG,PNG प्रारूप में ही अपलोड करें, जिसका डिजिटल आकार 10KB से अधिक नही होना चाहिए।
  • पंजीकरण के भाग- IV में, आवेदिका को घोषणा के लिए सहमत होना होगा कि आवेदन की अंकित तिथि से पहले भविष्य में आवश्यक सुधार करने के लिए ’सेव ड्राफ्ट’ का बटन दबा सकता है। आवेदिका आपने आवेदन फार्म में अंकित प्रविष्टियों को देखने/परीक्षण करने के हेतु ड्राफ्ट का प्रिन्ट भी ले सकती है। आवेदिका द्वारा ’फाइनल सबमिट’ बटन दबाने के उपरान्त आवेदन फार्म में कोई संशोधन नही किया जाएगा।
  • आवेदिका के आवेदन फार्म के सफलतापूर्वक जमा होने के पश्चात, आवेदिका के पंजीकृत मोबाईल नंबर पर एक स्वचालित संदेश प्रेषित किया जायेगा।

आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र भर देने मात्र से आवेदिका को पात्रता एवं चयन का अधिकार प्राप्त नही होगा। आवेदिका केा अपने अभिलेखों के सत्यापन के उपरान्त ही चयन प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। सक्षम प्राधिकारी द्वारा आवेदिका से उनके मूल अभिलेख सत्यापन हेतु मांगे जाने पर उसे नियत समय तक प्रस्तुत करने का दायित्व आवेदिका का होगा।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!