आंगनवाड़ी भर्ती का शेड्यूल, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन से ज्वाइनिंग लेटर तक की जानकारी
आंगनवाड़ी भर्ती न्यूज
बाल विकास और पुष्टाहार विभाग ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की भर्ती के सम्बंध मे सख्त निर्देश जारी किए है। इस निर्देशानुसार आंगनवाड़ी भर्ती प्रक्रिया को 45 दिन की समायावधि मे पूर्ण की जायेगी। इसको देखते हुए प्रदेश के सभी जिले के आला अधिकारी अब इस भर्ती को पूर्ण करने मे जुट गए है।
23 मार्च 2023 को आंगनवाड़ी भर्ती नियमावली जारी होने के बाद मार्च 2024 में आंगनवाड़ी के पदो पर आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन इसके बाद लोकसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लागू हो गयी और शासन द्वारा नियुक्ति प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। अब दुबारा भर्ती प्रक्रिया सितंबर माह मे शुरू की गयी है जिसमे लगभग 20 जिलो मे आवेदन प्रक्रिया चल रही है।
जिन जिलो मे लोकसभा चुनाव से पूर्व आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी थी उन जिलो मे आवेदन फॉर्म की जांच शुरू हो चुकी है। ओटीपी के आधार पर पोर्टल पर ब्राडशीट जनरेट करने के लिए 15 दिन की अवधि निर्धारित की गई है। इसको देखते हुए विभागीय अधिकारी इस कार्य को निपटाने मे लगे है।
विभागीय निदेशालय के आदेश पर चयन प्रक्रिया 44 दिनों में पूर्ण की जानी है। चयनित अभ्यर्थियों के अभिलेखों को डाउनलोड कर अभिलेखों का भौतिक सत्यापन 15 दिनों के अंदर करना है। साथ ही नियुक्ति पत्र भर्ती पोर्टल पर तैयार करने की तिथि सात दिन निर्धारित की गई है।
इस भर्ती मे आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का चयन योग्यता के आधार पर किया जाएगा। जिसमे दसवी और बारहवी के नंबरो के आधार पर मेरिट तैयार की जायेगी। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों, विधवा महिला, तलाकशुदा महिलाओं को वरीयता दी जाएगी।
मऊ जिले में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 2,587 पदो के सापेक्ष कुल 2,336 आंगनवाड़ी वर्कर नियुक्त हैं। जबकि जिले मे 239 पद रिक्त चल रहे हैं। वही आंगनवाड़ी सहायिका के कुल 2,213 पदो के सापेक्ष 1,660 सहायिकाएं नियुक्त हैं। जिसमे सहायिका के 600 पद रिक्त चल रहे हैं।
भर्ती के लिए आवेदन शुरू होने से पहले इंटर पास 71 सहायिकाओं को आंगनबाड़ी कार्यकत्री के पद पर पदोन्नत किया जा चुका है। उसके बाद आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 165 रिक्त पदो पर आवेदन लिए गए है जिसमे ऑनलाइन आवेदन द्वारा 165 रिक्त पदो के सापेक्ष लगभग 11,600 महिलाओ ने आवेदन किया हैं।
One Comment