अयोध्याआंगनवाड़ी न्यूज़

समीक्षा बैठक मे जिले के आंगनवाड़ी केंद्रों की खुली पोल, डीएम ने दिखाई सख्ती

आंगनवाड़ी न्यूज

अयोध्या जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह ने समीक्षा के दौरान बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी, एसडीएम सदर को वित्तीय वर्ष 2022-23 से हो रहे 31 ऑगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण के निर्देश दिए हैं।

जिलाधिकारी ने कहा है कि नगर निगम के 15 वार्डों में 70 नए आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थापना की जाएगी। इसके लिए 12 स्थल आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के लिए चयनित किए गए हैं। साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्रों को कायाकल्प किया जाएगा। शिक्षा को प्रभावी बनाने के लिए 18 मानको को पूर्ण कराते हुए लर्निंग लैब के रूप में विकसित किया जाएगा।

वित्तीय वर्ष-2023-24 में आंगनबाड़ी केन्द्र भवनो के निर्माण के लिए चयनित 119 आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कार्य इसी माह आरम्भ कर दिया जाए। नगर पंचायत क्षेत्र मां कामाख्या में चयनित पांच आंगनबाड़ी केन्द्र एवं नगर पंचायत क्षेत्र सुचित्तागंज में चयनित 11 ऑगनबाड़ी केन्द्र में नगर विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र भवन का निर्माण प्रस्तावित है। इनमें मात्र दो आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण प्रारम्भ है। शेष सभी आंगनवाड़ी भवनो का शीघ्र पूर्ण कराने के लिए निर्देश दिये गए है।

वित्तीय वर्ष-2021-22 एवं 2023-24 के चयनित 215 ग्रामीण / नगरीय आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए बाल मैत्रिक शौचालय निर्माण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने 215 के सापेक्ष मात्र 34 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय निर्माण शुरू न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की।

जनपद के 184 ग्रामीण / नगरीय ऑगनबाड़ी केन्द्रों हेतु पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 17000 रुपए की धनराशि सम्बन्धित ग्राम पंचायतों एवं डूडा को आवंटित की गयी थी। इसमें मात्र 27 पर कार्य पूर्ण हुआ एवं 23 पर कार्य प्रारम्भ हुआ है। जबकि 134 केन्द्रों पर कार्य आरम्भ नही हुआ है।

रिपोर्ट के अनुसार जुलाई में 913 अतिकुपोषित बच्चे एवं 4639 कुपोषित बच्चे चिन्हित हुए है। स्वास्थ्य विभाग के ई-कवच एप पर, ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवसों के अवसर पर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा 14506 बच्चों की स्क्रीनिंग की गयी है।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles