अन्य राज्यआंगनवाड़ी न्यूज़

हड़ताल पर रही आंगनवाडी वर्करो को मानदेय वृद्धि का लाभ नही मिलेगा

हरियाणा आंगनवाडी न्यूज़

हरियाणा सरकार ने आंगनबाड़ी वर्करो के मानदेय में सितंबर 2020 से बढ़ोतरी की है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के मानदेय में 16 सितंबर 2020 से 400, 382 और 346 रुपये की बढ़ोतरी होगी। 16 सितंबर 2021 से इनके वेतन में 450, 407 और 300 रुपये और बढ़ेंगे। इससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 12661, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 11401 व आंगनबाड़ी सहायिका का 8781 रुपये मासिक मानदेय मिलेगा

हड़ताल पर रही आंगनवाडी वर्करो पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

इस वृद्धि का लाभ उन्हीं कर्मियों, सहायिकाओं को मिलेगा, जो आंदोलन में हिस्सा नहीं ले रहीं है आंगनवाडी कार्यकत्री मिनी कार्यकर्ता व सहायिका को कोरोना ड्यूटी के लिए एक हजार रुपये एकमुश्त दिए जाएंगे। हरियाणा सरकार ने स्पस्ट कर दिया है कि कोरोना के दौरान ड्यूटी कर रही आंगनवाडी कर्मियों को ही घोषणा का लाभ मिलेगा।

साथ में सेवानिवृत्त होने पर आंगनवाड़ी वर्करों को एक लाख रुपए व सहायिका को 50 हजार रुपए दिए जायेंगे इसके साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकत्री और सहायिका को दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके आश्रितों को 2 लाख रुपए की धनराशि प्रदान की जायेगी

आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स यूनियन की नेता शकुंतला ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ जुड़ी कुछ कार्यकर्ता व सहायिका ही ड्यूटी पर हैं। 50 हजार कर्मचारी हड़ताल कर रही हैं। प्रदेश में लगभग 35 हजार आंगनवाडी वर्करो ने गिरफ्तारी दी है । 50 हजार आंगनवाडी वर्कर हड़ताल कर रही हैं। शकुंतला ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि 29 दिसंबर 2021 को हुई बैठक में कर्मचारियों की
मृत्यु पर 3 लाख रुपये देने की बात हुई थी। पत्र में सिर्फ दुर्घटना पर ही दो लाख रुपये का प्रावधान किया गया है। महंगाई भत्ता उपभोक्ता मूल्य सूचकांक अनुसार नहीं बढ़ाया। केंद्र सरकार की 2018 में की गई मानदेय बढ़ोतरी लागू नहीं की जा रही। सरकार का तर्क है कि मार्च 2018 में ही मानदेय वृद्धि कर दी गई थी। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी तक हड़ताल का नोटिस दिया हुआ है। अगर उनकी मांगों को नहीं माना, तो हड़ताल और आगे बढाया जा सकता है

धरने देते हुए 12 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नामजद 300 पर केस दर्ज
हरियाणा के जींद जिले में भी मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है इस दौरान पहले ही एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश द्वारा धरनास्थल पर पहुंच कर महामारी अलर्ट का नोटिस दिया गया, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने नोटिस लेने से मना कर दिया। पुलिस ने 12 आंगनवाडी को नामजद करते हुए करीब 300 के खिलाफ केस दर्ज किया है।

गिरफ्तारी से पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लघु सचिवालय के बाहर ग्रीन बेल्ट में एकत्रित हुई। यहां एसडीएम डॉ. वेदप्रकाश पहुंचे और आंगनवाडी वर्करो को कोरोना महामारी हवाला देते हुए धरना नहीं देने का आह्वान किया। लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कहा कि हर जगह राजनीतिक कार्यक्रम हो रहे हैं। ऐसे में जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती धरना जारी रहेगा।

करनाल में भी आंगनबाड़ी वर्कर्स ने आंदोलन को और तेज कर दिया है। प्रदेशभर में जेल भरो आंदोलन के तहत आंगनबाड़ी वर्कर्स एवं हेल्पर्स ने गिरफ्तारियां दीं। करनाल में करीब ढाई घंटे तक वर्कर्स लघु सचिवालय के मुख्य द्वार पर डटी रहीं और जेल भरो आंदोलन के तहत करीब दो हजार वर्कर्स ने गिरफ्तारियां दी। चेतावनी दी कि जब तक सरकार मांगों को पूरा नहीं करती आंदोलन जारी रहेगा।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles

error: Content is protected !!