आंगनवाड़ी न्यूज़सोनभद्रहॉटकुक्ड योजना

प्रदेश मे बिना बजट के हॉटकुक्ड योजना बनी दिखावा , मिड डे मील बनी सहारा

हाट कुक्ड मील योजना

सोनभद्र जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों में सितंबर के बाद से हॉटकुक्ड की धनराशि न आने से बच्चों को गर्म भोजन नहीं मिल रहा है। लेकिन इसके बाबजुद प्राथमिक विद्यालयों मे आंगनवाड़ी केन्द्रो के बच्चों मिड डे मील के तहत भोजन दिया रहा है।

राबर्ट्सगंज ब्लाक के उरमौरा आंगनबाड़ी केन्द्र पर बच्चों को प्राथमिक विद्यालय से केवल एक दिन भोजन ही मिल पाया है। इस आगनबाड़ी केन्द्र की कार्यकत्री कनीज फातिमा ने बताया कि इस सत्र मे अभी तक बच्चों के हॉटकुक्ड मील का राशन नहीं मिला है। वहीं आंगनबाड़ी केन्द्र भरौली के बच्चे प्राथमिक विद्यालय में ही हाटकुक्ड का भोजन करते हैं।

कंपोजिट विद्यालय विण्ढमगंज के परिसर में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र बुटबेढवा प्रथम मे करीब 50 बच्चे हैं। यहां पर सिर्फ 15 दिन ही हाटकुक्ड मिलता है। इस आंगनबाड़ी केंद्र की कार्यकत्री रेणु देवी ने बताया कि बाल विकास से हाटकुक्ड के लिए 15 दिन का ही पैसा विभाग से मिला है।

जिले के बभनी क्षेत्र मे भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर हाट कुक्ड नहीं बन रहा है आंगनबाड़ी के बच्चे परिषद के बच्चों का दूध व फल खा रहे हैं। वही आंगनवाड़ी वर्करो का कहना है कि राशन विद्यालयों को दिया जा रहा है। जबकि प्राथमिक विद्यालय सड़क टोला के अध्यापक ने बताया कि आज तककोई राशन नहीं मिला है। विद्यालय के भोजन में से ही कराया जाता है।

म्योरपुर ब्लॉक में आंगनवाड़ी केंद्रों पर तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को स्कूल के मीनू के अनुसार भोजन दिया जा रहा है। ब्लॉक मे संचालित 338 केन्द्रो मे 270 केंद्रों पर भोजन वितरण की जिम्मेदारी शिक्षक और लगभग 60 केंद्रों पर सहायिका संभाल रही है।

जिले में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रो पर प्री प्राइमरी की तर्ज पर संचालन महज दीवार लेखन तक ही सीमित है। आंगनवाड़ी भर्ती न होने से सरकार के आदेश के बावजुद भी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षण कार्य नहीं हो रहा है। शिक्षा कार्य केवल दीवार लेखन तक सीमित हो गया है और बच्चे दूसरे विभाग का भोजन खा रहे हैं।

इस सम्बंध मे जिला कार्यक्रम अधिकारी विनीत कुमार सिंह ने बताया कि कुछ आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ हाट कुक्ड मिलता है। वहीं कुछ आंगनवाड़ी केन्द्रों पर हाटकुक्ड बनाया जाता है। सितम्बर तक की हाटकुक्ड की धनराशि और राशन सभी केन्द्रों पर भेजा गया है। जिन केन्द्रों पर बच्चों को हाटकुक्ड नहीं मिल रहा है इसकी जांच करेंगे।

Aanganwadi Uttarpradesh

आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश एक गैर सरकारी न्यूज वेबसाइट हैं जिसका मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा संचालित बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के अंतर्गत कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों ,सेवाओ एवं निदेशालय द्वारा जारी आदेश की सूचना प्रदान करना है यह एक गैर सरकारी वेबसाइट है और आंगनवाड़ी उत्तरप्रदेश द्वारा डाली गई सूचना एवं न्यूज़ विभाग द्वारा जारी किए गए आदेशों पर निर्भर होती है वेबसाइट पर डाली गई सूचना के लिए कई लोगो द्वारा गठित टीम कार्य करती है

Related Articles