आंगनवाड़ी केन्द्रो मे बच्चो का वजन और फीडिंग मे लापरवाही करने पर कटेगी प्रोत्साहन राशि
आंगनवाड़ी न्यूज
बाराबंकी जिले के डीएम सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोक सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय खाद्य सतर्कता समिति एवं सिंगल स्टेज डिलीवरी सिस्टम, पोषण समिति की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
डीएम ने जिला स्तरीय खाद्य सतर्कता समिति और सिंगल स्टेज डिलीवरी सिस्टम की समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है उन्होने कहा कि कोटेदारों तक खाद्यान्न की उपलब्धता एवं वितरण कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
डीएम सत्येंद्र कुमार ने बाल विकास विभाग के कार्यो पर समीक्षा करते हुए आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों का नियमित वजन और आंगनवाड़ी वर्करो की नियमित उपस्थिती की मानीटरिंग करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि सीडीपीओ आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर आंगनबाड़ी वर्करो और पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान दे।
डीएम ने कहा कि आंगनवाड़ी पोषण ट्रैकर एप पर फीडिंग मे लापरवाही न बरते। इस एप पर आंगनवाड़ी द्वारा बच्चो के वजन फीडिंग, सैम बच्चों की सूचना, आंगनवाड़ी केन्द्रो पर बच्चो को हॉटकुक्ड फूड योजना के तहत गर्म भोजन देना और समुदाय आधारित गतिविधि की फीडिंग पूर्ण करे ,
डीएम ने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना समेत अन्य योजनाओ की समीक्षा करते हुए कहा कि सीडीपीओ और मुख्य सेविका सुनिश्चित करे कि आंगनवाड़ी केन्द्रो पर बच्चों का वजन किया जा रहा है या नहीं। उन्हें समय-समय पोषण मिल रहा है या नहीं इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। अगर आंगनवाड़ी द्वारा इस कार्य मे लापरवाही करती है तो उन्हे प्रोत्साहन राशि से वंचित होना पड़ेगा।