आंगनाडी केंद्रो और विद्यालयों पर लगेंगी एलईडी लाइट, दिये सख्त निर्देश
आंगनवाड़ी न्यूज

बहराइच जिले मे दीपवली पर पहली बार विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र जगमगाएंगे। इन आंगनवाड़ी केंद्रों व विद्यालयों में बिजली व्यवस्था दुरुस्त न होने के कारण ये केंद्र और स्कूल अंधेरे मे डूबे रहते है लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा।
जिले की डीएम मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट में बिजली व्यवस्था प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि समय रहते सभी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण करा लें। जिससे इस माह मे पर्व के दौरान कही भी अंधेरा न रहे।
इस बेथक मे डीएम ने जिले मे चल रही सभी योजनाओ की समीक्षा की जिसमे प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री पोषण मिशन, प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना, टीकाकरण, हर घर जल, स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का विद्युतीकरण, मछुआ ग्रामों स्ट्रीट लाईट , मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, इत्यादि योजनाओं एवं कार्यक्रम शामिल थे।
प्रधानमंत्री पोषण मिशन एडीओ पंचायत को निर्देश दिए गए कि अगले कार्य दिवस में अभियान संचालित कर वीएचएसएनडी दिवस के खातों क्रियाशील कराया जाय ताकि इन दिवसों पर मानक के अनुसार जॉजिस्टिक की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा सके। पीएम सूर्य घर की समीक्षा के दौरान डीएम ने बीडीओ व नगर निकाय के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लोगों का पंजीकरण कराएं।
जिले मे बाल विकास विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों व प्राथमिक विद्यालयों के विद्युतीकरण कार्य की समीक्षा करते हुए कहा कि 133 विद्यालयों व 523 आंगनबाड़ी केन्द्रों के विद्युतीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।